भारत के स्टार लेग स्पिनर कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के बीच ही टीम से रिलीज़ कर दिया गया है। बीसीसीआई ने साफ किया कि कुलदीप अब भारत ‘ए’ टीम से जुड़ेंगे ताकि वे रेड-बॉल क्रिकेट की तैयारी कर सकें। दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम मैनेजमेंट चाहती है कि कुलदीप को लाल गेंद से थोड़ा अभ्यास मिल जाए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में अब कुलदीप यादव बाकी बचे दो मैचों के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बीसीसीआई ने रविवार (2 नवंबर) को पुष्टि की कि बाएं हाथ के कलाई स्पिनर को टीम से रिलीज़ कर दिया गया है ताकि वे रेड-बॉल क्रिकेट पर फोकस कर सकें। कुलदीप अब भारत ‘ए’ टीम से जुड़ेंगे, जो साउथ अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ बेंगलुरु में गुरुवार(6 नवंबर) को दूसरा चार दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट मैच खेलेगी।
बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया “भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप यादव को मौजूदा टी20 सीरीज से रिलीज़ करने का अनुरोध किया है ताकि वे भारत ‘ए’ टीम के साथ साउथ अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट में हिस्सा ले सकें।”
कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में 2 विकेट झटके थे, जबकि पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। हालांकि तीसरे मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया। टीम मैनेजमेंट अब उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार करना चाहता है क्योंकि 14 नवंबर से कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है।
पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में कुलदीप ने शानदार प्रदर्शन किया था और सबसे ज्यादा 12 विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में मैनेजमेंट चाहता है कि वे उसी लय को बरकरार रखें और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ बेहतर तैयारी के साथ उतरें।

एक टिप्पणी भेजें