पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज सैम अयूब (Saim Ayub Duck) शनिवार (1 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच के दौरान एक बार फिर 0 के हीरो बने। अयूब ने 6 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले कॉर्बिन बॉश की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे।
पूर्ण सदस्य देशों में एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा बार टी-20 इंटरनेशनल में 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड अयूब ने अपने नाम कर लिया है। 2025 में टी-20 इंटरनेशनल में अयूब सातवीं बार 0 पर आउट हुए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में जिम्बाब्वे के रिचर्ड नगरवा को पीछे छोड़ा, जो 2024 में 6 बार 0 पर आउट हुए थे।
इसके अलावा बतौर ओपनर एक कैलेंडर साल में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ओपनिंग करते हुए वह 2025 में छठी बार 0 पर आउट हुए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने बांग्लादेश के परवेज हुसैन इमोन, नेपाल के कुशल भुर्तेल औऱ थाइलैंड के सी चत्फैसन को पीछे छोड़ा है।
बतौर पाकिस्तानी टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने के मामले में अयूब संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। वह दसवीं बार 0 पर आउट हुए हैं और उन्होंने इस लिस्ट में उमर अकमल की बराबरी की है।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया और इसके चलते ही मेजबान टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। जिसमें रीजा हेंड्रिक्स ने 34 रन, कॉर्बिन बॉश ने नाबाद 30 रन और कप्तान डोनोवन फरेरा ने 29 रन बनाए।
गेंदबाजी में पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट,फहीम अशरफ और उस्मान तारिक ने 2-2 विकेट, सलमान मिर्जा और मोहम्मद नवाज ने 1-1 विकेट लिया।
इसके जवाब में पाकिस्तान ने 19 ओवर में 6 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। पाक टीम के लिए बाबर आजम ने 68 रन और कप्तान सलमान आगा ने 33 रन का योगदान दिया।

एक टिप्पणी भेजें