Pakistan vs South Africa 2nd T20I: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam T20I) ने शुक्रवार (31 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में 18 गेंदों में 61.11 की स्ट्राईक रेट से नाबाद 11 रन की पारी खेली, जिसमें एक चौका जड़ा। इस धीमी के दौरान भी बाबर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
बाबर पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा को पछाड़कर पहले नंबर पर आ गए हैं। बाबर के अब 130 मैच की 123 पारियों में 4234 रन हो गए हैं, वहीं 2024 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके रोहित के नाम 159 मैच की 151 पारियों में 4231 रन बनाए हैं।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन

एक टिप्पणी भेजें