W,W,W,W,W: कुलदीप यादव ने दिल्ली में पंजा खोलकर रचा इतिहास, जॉनी वार्डल के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी

 


Kuldeep Yadav Record: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला (IND vs WI 2nd Test) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने वेस्टइंडीज की पहली इनिंग में पांच विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि कुलदीप ने पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर जॉनी वार्डल (Johnny Wardle) के एक महारिकॉर्ड की बराबरी की है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि दिल्ली टेस्ट में कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज की पहली इनिंग में 26.5 ओवर में 82 रन देकर 5 विकेट झटके। उन्होंने एलिक एथनाज़, शाई होप, टेविन इमलाच, जस्टिन ग्रीव्स, और जायडेन सील्स का विकेट झटका। जान लें कि ये कुलदीप यादव के टेस्ट करियर का पांचवां 5 विकेट हॉल है।

इसी के साथ अब कुलदीप यादव दुनिया के ऐसे सिर्फ दूसरे बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5 बार पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा किया। गौरतलब है कि ये कारनामा करते हुए कुलदीप ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जॉनी वार्डल की बराबरी की जिन्होंने 26 टेस्ट में पांच बार 5 विकेट हॉल लिया था। बता दें कि कुलदीप ने ये कारनामा सिर्फ 15 टेस्ट मैचों में किया।

बात करें अगर इस मुकाबले की तो टीम इंडिया ने अपनी पहली इनिंग में 518/5 स्कोर किया जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली इनिंग में 81.5 ओवर में 248 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हुई। कुल मिलाकर टीम इंडिया के पास 270 रनों की बढ़त है।

टीमें इस प्रकार हैं

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): जॉन कैंपबेल, तेजनारायण चंद्रपॉल, एलिक एथनाज़, शाई होप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जायडेन सील्स।

0/Post a Comment/Comments