PAK vs AFG: एशिया कप से पहले पाकिस्तान की बड़ी जीत, ट्राई सीरीज के फाइनल में अफगानिस्तान को हराकर टीमों को दी वॉर्निंग!


 PAK vs AFG Tri-Series 2025 Final Highlights: पाकिस्तान ने फाइनल में अफगानिस्तान (PAK vs AFG) को 75 रन से हराकर यूएई ट्राई सीरीज का खिताब जीत लिया। यह एशिया कप से पहले पाकिस्तान की बड़ी जीत रही। इस जीत के साथ जाहिर तौर पर पाक टीम को कॉन्फिडेंस मिलेगा। टीम को जीत दिलाने में मोहम्मद नवाज ने 5 विकेट लेकर अहम योगदान दिया।

स्पिन ऑलराउंडर नवाज बैटिंग में तो फ्लॉप रहे, लेकिन बॉलिंग में उन्होंने कमाल कर दिया। बैटिंग करते हुए वह सिर्फ 25 रनों की पारी खेल सके थे। मुकाबले में अफगानिस्तान के सामने 142 रनों का लक्ष्य था, लेकिन टीम 15.5 ओवर में सिर्फ 66 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

टॉस जीतकर पाकिस्तान का सही फैसला (PAK vs AFG)

शारजाह में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला और 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 141 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान टीम के लिए फखर जमान ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 26 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रन स्कोर किए। इसके बाद दूसरी पारी में पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी करना मुफीद रहा।

पूरे मुकाबले का हाल (PAK vs AFG)

पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 141 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान अफगानिस्तान के लिए कप्तान राशिद खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा नूर अहमद और फजलहक फारूकी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं 1 विकेट गजनफर ने लिया।

रन चेज में फ्लॉप हुई अफगानिस्तान (PAK vs AFG)

रन चेज के लिए मैदान पर उतरी अफगान टीम 15.5 ओवर में सिर्फ 66 रन पर सिमट गई। इस दौरान टीम के लिए सिर्फ 2 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। कप्तान राशिद खान ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 18 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 17 रन स्कोर किए।

इस दौरान पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। बाकी सूफियान मुकीम और अबरार अहमद ने 2-2 व शाहीन अफरीदी ने 1 विकेट चटकाया।

0/Post a Comment/Comments