WATCH: 'भाई बहुत आगे डाल रहे हो', फैन देने लगा सलाह तो कुलदीप यादव के चेहरे पर आ गई स्माइल

 


भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां सोमवार, 13 अक्टूबर यानी मुकाबले के चौथे दिन के खेल के खत्म होने तक टीम इंडिया ने 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं। वो यह टेस्ट जीतने से सिर्फ 58 रन दूर हैं। इसी बीच एक फैन और कुलदीप यादव के बीच मैदान पर हुआ मज़ेदार पल भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट में चोथे दिन के खेल के दौरान एक हल्का-फुल्का लेकिन मज़ेदार वाकया देखने को मिला। यह घटना उस समय हुई जब भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे थे। तभी स्टैंड्स से एक फैन ने ऊँची आवाज़ में कहा, “कुलदीप भाई, बहुत आगे डाल रहे हो।”

यह सुनते ही आसपास बैठे दर्शकों में हंसी का माहौल बन गया। कुलदीप ने फैन की बात सुनी, मुस्कुराते हुए उसकी तरफ देखा और फिर मज़े में वापस गेम पर ध्यान लगाने लगे। उनका यह कूल और हल्का-फुल्का रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

VIDEO:

मैच की बात करें तो भारत पांचवे दिन जीत के लिए बेहद करीब है। भारत ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के 121 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चोथे दिन के खेल में 1 विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं। केएल राहुल (25) और साईं सुदर्शन (30) क्रीज़ पर डटे हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 390 रन बनाए थे, जिसमें जॉन कैंपबेल (115) और शाई होप (103) ने शतक जड़े। भारत की ओर से इस पारी सबसे ज्यादा सभल गेंदबाज रहते हुए जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट चटकाए।

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने अपनी पहली इनिंग में यशस्वी जायसवाल (175 रन) और शुभमन गिल (129 रन*) की शतकीय पारियों के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर इनिंग को घोषित की। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली इनिंग में सिर्फ 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी और उन्होंने फॉलो-ऑन झेलना पड़ा था।

0/Post a Comment/Comments