गुवाहाटी में खेले गए महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की ऑलराउंडर मारिजैन कप्प ने इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर बरपा दिया। कप्प ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट झटककर इंग्लैंड की पारी को हिला दिया। हीथर नाइट और एमी जोन्स दोनों बिना खाता खोले आउट हुईं। इस डबल विकेट मेडन ओवर ने मैच की दिशा शुरू में ही तय कर दी थी।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल बुधवार (29 अक्टूबर) को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, लेकिन यह फैसला उल्टा पड़ गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट की धमाकेदार पारी की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट पर 319 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
लौरा वोल्वार्ड्ट ने 143 गेंदों में 169 रन बनाए, जिसमें 20 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनके साथ ताज़मिन ब्रित्स ने 45 रन और मारिजैन कप्प ने 42 रन का योगदान दिया। क्लो ट्राईऑन ने आखिरी ओवरों में नाबाद 33 रन जोड़ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने 4 विकेट झटके।

एक टिप्पणी भेजें