VIDEO: दूसरे ODI से पहले जमकर पसीना बहा रहे हैं विराट, नेट प्रैक्टिस में बल्ले से आ रही है मधुर आवाज़

 


टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले नेट्स में शानदार लय में नजर आए। 23 अक्टूबर, गुरुवार को होने वाले दूसरे वनडे से पहले कोहली ने अभ्यास सत्र के दौरान काफी पसीना बहाया और इस दौरान कोहली की बल्लेबाज़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ, जिसमें वो आत्मविश्वास से भरे दिखे।

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 36 वर्षीय कोहली के बल्ले से शॉट्स के दौरान तेज़ आवाज़ निकल रही थी और वो हर गेंद पर बेहतरीन टाइमिंग से स्ट्रोक्स खेल रहे थे। कोहली की ये प्रैक्टिस दूसरे मैच से पहले पॉजीटिव संदेश दे रही है और फैंस को उम्मीद है कि वो अपने फेवरिट स्टेडियम (एडिलेड) में एक बार फिर से धमाका करेंगे और अपने आलोचकों की बोलती बंद करवाएंगे।

कोहली ने हाल ही में पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। हालांकि, उनकी वापसी वैसी नहीं रही जैसी फैंस को उम्मीद थी। मैच में वो ऑफ-स्टंप के बाहर की एक वाइड गेंद का पीछा करते हुए डक पर आउट हो गए। उनका शॉट सीधा पॉइंट क्षेत्र में खड़े फील्डर कूपर कोनली के हाथों में गया। ये पहली बार था जब कोहली ऑस्ट्रेलिया में वनडे क्रिकेट में शून्य पर आउट हुए और दूसरी बार मिचेल स्टार्क ने उन्हें इस फॉर्मेट में डक पर पवेलियन भेजा।

अब जब सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में होने वाला है, तो कोहली निश्चित रूप से इस मैदान पर अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे। एडिलेड ओवल कोहली का पसंदीदा मैदानों में से एक माना जाता है। यहां उन्होंने चार वनडे मैचों में अब तक 61 के औसत और 83.85 के स्ट्राइक रेट के साथ 244 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। आखिरी बार जब भारत ने इस मैदान पर 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे खेला था, तब कोहली ने 112 गेंदों में शानदार 104 रन बनाए थे और भारत ने 299 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेट से जीत दर्ज की थी।

0/Post a Comment/Comments