Roman Reigns used a bat: WWE Crown Jewel 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई, जहां रिंग में द बिग डॉग रोमन रेंस ने अपने करियर का शायद सबसे अनोखा अंदाज दिखाया। ऑस्ट्रेलियन सुपरस्टार ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ हुए ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच में रेंस ने न सिर्फ अपनी ताकत दिखाई बल्कि फैंस को चौंकाते हुए क्रिकेट बैट से हमला भी किया।
रेंस बनाम रीड का यह मुकाबला शुरू से ही बवालभरा रहा। रिंग की घंटी बजते ही दोनों एक-दूसरे पर टूट पड़े और जल्द ही रिंग के बाहर भी फाइट पहुंच गई। सोशल मीडिया पर ये मुकाबला चर्चा का विषय बना हुआ है और फैंस को रोमन रेंस का बल्ले का इस्तेमाल काफी पसंद आ रहा है।
बल्ले से Roman Reigns ने विरोधी की करी धुलाई
रोमन रेंस ने मैच के दौरान जब किटबैग से क्रिकेट बैट निकाला तो एरीना में मौजूद दर्शक हैरान रह गए। रेंस ने पहले रीड के मिडसेक्शन पर दो बार बैट से प्रहार किया और फिर स्टीव स्मिथ के अंदाज में बल्ला घुमाकर रीड पर हमला किया। कमेंटेटर वेड बैरेट ने भी इस पल पर रिएक्ट करते हुए कहा, “ये स्टीव स्मिथ के अंदाज में खेल रहे है रोमन रेंस।” क्रिकेट बैट और रग्बी बॉल्स का इस तरह WWE रिंग में इस्तेमाल पहली बार देखने को मिला। फैंस सोशल मीडिया पर इस मोमेंट की जमकर चर्चा कर रहे हैं।
BATTER UP! 😮💨 pic.twitter.com/qytfaTMilR
— WWE (@WWE) October 11, 2025
मैच में मचा हंगामा, Roman Reigns को मिली हार
BATTER UP! 😮💨 pic.twitter.com/qytfaTMilR
— WWE (@WWE) October 11, 2025जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, एरीना में तबाही का माहौल बन गया। बीच मुकाबले में ब्रॉन ब्रेकर ने आकर रेंस पर स्पीयर दे मारा। रीड और ब्रेकर ने मिलकर रेंस को अनाउंस टेबल पर पटक दिया। तभी जे उसो और जिमी उसो बचाने आए, लेकिन हालात पलट गए जब जे उसो ने गलती से रेंस को ही स्पीयर मार दिया। इस मौके का फायदा उठाते हुए ब्रॉन्सन रीड ने रेंस (Roman Reigns) पर अपना सुनामी मूव लगाया और उन्हें पिन करते हुए जीत दर्ज की।
एक टिप्पणी भेजें