Phoebe Litchfield Record: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज़ फोएबे लिचफील्ड (Phoebe Litchfield) ने गुरुवार, 30 अक्टूबर को भारत के खिलाफ आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World cup 2025) के दूसरे सेमीफाइनल में शानदार शतक ठोककर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ फोएबे लिचफील्ड ने महान बल्लेबाज़ मिताली राज (Mithali Raj) का 19 साल पुराना महारिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में फोएबे लिचफील्ड ने 93 गेंदों पर 17 चौके और 3 छक्के ठोककर 119 रन बनाए। खास बात ये है कि उन्होंने ये कारनामा 22 साल और 195 दिन की उम्र में किया है जिसके साथ ही अब वो वुमेंस ODI वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी नॉकआउट में सबसे कम उम्र में सेंचुरी ठोकने वालीं खिलाड़ी बन गईं हैं।
जान लें कि उन्होंने ये सेंचुरी बनाकर भारत की महान बल्लेबाज़ मिताली राज का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने साल 2006 में श्रीलंका के खिलाफ वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबले में शतक बनाया था। मिताली ने 23 साल और 32 दिन की उम्र में ये कारनामा किया था।

एक टिप्पणी भेजें