Pakistan vs South Africa: पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लग सकता है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जे (Gerald Coetzee) शनिवार (11 अक्टूबर) को नामीबिया के खिलाफ हुए एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल के दौरान चोटिल हो गए, जिसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में उनके खेलने को लेकर संशय है। कोएत्जे की छाती की मांसपेशी में खिंचाव आया है, जिसके चलते वह मुकाबले में 1.3 ओवर (जिसमें 13 गेंद डाली क्योंकि 4 वाइड थी) के बाद मैदान से बाहर चले गए थे।
इसके बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने पुष्टि की है कि वह मैच में आगे नहीं खेलेंगे और घर लौटने पर उनका विस्तृत मूल्यांकन किया जाएगा।
कोएत्जे पिछले कुछ समय में काफी चोटिल रहे हैं। ग्रोइन में चोट के कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाए थे उन्होंने उन्होंने जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज से टीम में वापसी की थी। उसके बाद वह न्यूजीलैंड ए के खिलाफ साउथ अफ्रीका ए के लिए खेले औऱ फिर उन्हें पाकिस्तान दौरे के लिए टी-20 इंटरनेशनल और वनडे टीम में जगह मिली। पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज के बाद अक्टूबर के अंत में साउथ अफ्रीका को उसके खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज खेलनी है।
एक टिप्पणी भेजें