दीप्ति शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, India Women's के लिए ODI में सिर्फ झूलन गोस्वामी ही कर सकी हैं ये कारनामा

 


Deepti Sharma Record: भारतीय टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) रविवार, 12 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकती हैं। गौरतलब है कि दीप्ति के पास एक ऐसा रिकॉर्ड बनाने का मौका है जो कि टीम इंडिया वुमेंस के लिए वनडे में सिर्फ और सिर्फ झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ही कर बना पाई हैं। 

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, 28 वर्षीय दीप्ति विशाखापट्टनम के मैदान पर अगर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट चटकाती हैं तो वो वनडे में अपने 150 विकेट पूरे कर लेंगी और इसी के साथ वनडे में भारतीय वुमेंस टीम के लिए ये कारनामा करने वाली सिर्फ दूसरी खिलाड़ी बन जाएंगी। जान लें कि टीम इंडिया के लिए सिर्फ महान गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी ने ही अब तक ये कारनामा किया है। वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एकलौती ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने 150 या उससे ज्यादा वनडे विकेट चटकाए हैं।

भारतीय वुमेंस टीम के लिए सर्वाधिक वनडे विकेट लेने वाली गेंदबाज़

झूलन गोस्वामी - 204 मैचों की 203 पारियों में 255 विकेट

दीप्ति शर्मा - 115 मैचों की 114 पारियों में 147 विकेट

नीतू डेविड - 97 मैचों की 97 पारियों में 141 विकेट

नूशिन अल खादीर - 78 मैचों की 77 पारियों में 100 विकेट

राजेश्वरी गायकवाड़ - 64 मैचों की 64 पारियों में 99 विकेट

ये भी जान लीजिए की दीप्ति शर्मा अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले में अपने 150 विकेट पूरे कर लेती हैं तो वो वनडे क्रिकेट में ये कारनामा करने वाली दुनिया की सिर्फ 10वीं महिला खिलाड़ी होंगी। बात करें अगर मौजूदा वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन की तो उन्होंने 3 मैचों में 7 विकेट झटके हैं, ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि दीप्ति ये खास रिकॉर्ड बना पाती हैं या नहीं। 

आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय महिला टीम का पूरा स्क्वाड: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), श्री चरणी, क्रांति गौड़, रेनुका सिंह ठाकुर, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव।

0/Post a Comment/Comments