Sunil Gavaskar Comment On Tevin Imlach: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) लाइव मैच में विवादित बयान देकर बुरा फंस गए। शुक्रवार (10 अक्टूबर) से भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इसी मैच में कॉमेंट्री करते वक्त गावस्कर ने 'तोतला' बोलकर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी का मजाक उड़ाया।
मुकाबले में वेस्टइंडीज के लिए टेविन इमलाच विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। कैरेबियन खिलाड़ी के नाम पर गावस्कर ने उनके साथ कॉमेंट्री कर रहे वेस्टइंडीज के दिग्गज इयान बिशप से सवाल पूछते हुए कहा कि टेविन का नाम रखने वाले कहीं 'तोतले' तो नहीं थे?
क्या बोले Sunil Gavaskar?
कॉमेंट्री के दौरान दिग्गज गावस्कर ने इयान बिशप से पूछा, "हे बिशप, मैं पूछना चाहता हूं कि क्या 'टेविन' वेस्टइंडीज में अजीब नाम है? टेविन इमलाच (हंसते हुए)। क्या आपको वाकई में पता है कि जिन लोगों ने इस खिलाड़ी का नाम रखा वो तोतले नहीं थे? जैसा हम इंडिया में बोलते हैं। शायद वो केविन नाम रखना चाहते थे।"
गावस्कर का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से इधर-उधर फैल रहा है। इसी के साथ लोग इस पर भद्दे बयान पर गावस्कर की आलोचना भी कर रहे हैं।Sunil Gavaskar on live comms: "Hey Bish, I wanted to ask, is Tevin, is Tevin an unusual name in WI? Tevin Imlaaach (mocks). Are you sure the people who named him were not 'TOTLAS' as we say in India? Maybe they wanted to name him Kevin"
— Aakash (@AakashCric) October 10, 2025
Standards of commentary.. ears bleeding pic.twitter.com/8Il2jN3wF6
Atleast now can we sack him from commentary duty? Man literally insulted an opposition player and mocked him https://t.co/JPAQwslDFx
— The Stats Kid (@TheStatsKid1523) October 10, 2025
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर भी उठाया सवाल (Sunil Gavaskar)
Atleast now can we sack him from commentary duty? Man literally insulted an opposition player and mocked him https://t.co/JPAQwslDFx
— The Stats Kid (@TheStatsKid1523) October 10, 2025इसके अलावा सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के बॉलिंग अटैक पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने कॉमेंट्री के दौरान इयान बिशप से पूछा कि आखिर क्यों कैरेबियाई गेंदबाजों ने नई गेंद के साथ बाउंसर नहीं डाली?
पहले दिन मजबूत स्थिति में भारत
दिल्ली टेस्ट का पहला दिन समाप्त होने पर भारतीय टीम मजबूत स्थिति में दिखाई दी। टीम इंडिया ने सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 318 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 173 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ कप्तान शुभमन गिल 20 रन पर नाबाद हैं।
एक टिप्पणी भेजें