शुभमन गिल के लिए दिखी फैनगर्ल की दीवानगी, रिक्रिएट हुआ 'आई लव यू ज़हीर' वाला मूमेंट

 


भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बल्ले से धमाल मचाने के साथ-साथ मैदान के बाहर भी फैंस का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें एक फीमेल फैन को शुभमन गिल के लिए प्यार ज़ाहिर करते हुए देखा जा सकता है।

ये फैनगर्ल स्टैंड्स में बैठकर "I Love You Shubman" लिखा हुआ प्लेकार्ड लहराती हुई नजर आई। इस फैनगर्ल को देखकर दर्शकों को तुरंत सालों पहले का मशहूर "I Love You Zaheer" पल याद आ गया। ये दृश्य कैमरे में कैद हुआ और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

अगर शुभमन की बात करें तो, 26 वर्षीय खिलाड़ी ने एक और यादगार पारी खेली। उन्होंने 196 गेंदों में नाबाद 129 रन बनाए, जो उनके टेस्ट करियर का 10वां और कप्तान के तौर पर 5वां शतक रहा। इस पारी के साथ गिल ने एक कैलेंडर वर्ष में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक लगाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। उनकी पारी में 16 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

गिल की इस बेहतरीन पारी को यशस्वी जायसवाल और बी साई सुदर्शन ने मजबूती प्रदान की। जायसवाल ने 175 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, सुदर्शन ने 87 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। मध्यक्रम में ध्रुव जुरेल (44) और नितीश कुमार रेड्डी (43) ने भी अहम योगदान दिया। गिल ने दूसरे दिन, जुरेल के आउट होते ही भारत की पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित कर दी।

जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत लड़खड़ाई और उन्होंने 123 रन के स्कोर तक पहुंचने में 4 विकेट गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज़ जॉन कैंपबेल सिर्फ 10 रन बनाकर साईं सुदर्शन के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद वेस्टइंडीज ने लगातार तीन विकेट गंवा दिए और इस समय भी उनकी पारी संकट में नजर आ रही है।

0/Post a Comment/Comments