वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में केएल राहुल और जडेजा के पास है इतिहास रचने का मौका, हासिल कर सकते हैं यह खास उपलब्धि

 


KL Rahul, Ravindra Jadeja Record: पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया अब दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट की तैयारी में जुटी है। अहमदाबाद टेस्ट में शतक लगाने वाले केएल राहुल और रविंद्र जडेजा अब एक खास उपलब्धि के बेहद करीब हैं। दोनों स्टार भारतीय खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में खास मुकाम तक पहुंचने के लिए बस कुछ रन दूर हैं। तो चलिए आगे खबर में जानते हैं कि आखिर क्या है वो खास मुकाम।

भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रविंद्र जडेजा ने शानदार शतक लगाए थे। जडेजा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था।

अब दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे और निर्णायक टेस्ट में राहुल और जडेजा दोनों के पास टेस्ट क्रिकेट में खास उपलब्धि हासिल करने करने का मौका रहेगा। अहमदाबाद टेस्ट में केएल राहुल ने 197 गेंदों में 100 रन की पारी खेलकर अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक लगाया था। इसके साथ ही उनके टेस्ट क्रिकेट में कुल रन 3889 हो गए हैं यानी वे सिर्फ 111 रन दूर हैं 4000 टेस्ट रन का आंकड़ा छूने से।

वहीं, रविंद्र जडेजा ने 176 गेंदों में नाबाद 104 रन ठोकते हुए अपने टेस्ट करियर का छठा शतक पूरा किया था। जडेजा के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 3990 रन दर्ज हैं, यानी वे सिर्फ 10 रन और बनाते ही 4000 टेस्ट रन पूरे कर लेंगे। खास बात यह है कि जैसे ही जडेजा यह मुकाम हासिल करेंगे, वे टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन और 300 विकेट पूरे करने वाले चौथे खिलाड़ी भी बन जाएंगे।

इससे पहले यह उपलब्धि सिर्फ भारत के कपिल देव (5248 रन, 434 विकेट), न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी (4531 रन, 362 विकेट) और इंग्लैंड के इयान बॉथम (5200 रन, 383 विकेट) ही अभी तक टेस्ट में हासिल कर पाए हैं।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। अब देखना होगा कि क्या राहुल और जडेजा इस ऐतिहासिक उपलब्धि को छूने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।

0/Post a Comment/Comments