Smriti Mandhana-Pratika Rawal Partnership: विशाखापट्टनम में खेले जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 13वें मुकाबले में भारतीय ओपनर्स प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने मिलकर एक शानदार इतिहास रच दिया। दोनों बल्लेबाज़ों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले विकेट के लिए 150 से ज्यादा रन जोड़े और ऐसा कर भारत के लिए महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में नया रिकॉर्ड बना डाला।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 13वें मुकाबले में रविवार (12 अक्टूबर) को विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन भारतीय ओपनर्स ने शुरुआत से ही कंगारू गेंदबाजों पर दबाव बना दिया।
भारतीय सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 155 रन की शतकीय साझेदारी की। यह साझेदारी 24.3 ओवर तक चली और इस दौरान दोनों बल्लेबाज़ों ने चौके-छक्कों की बारिश कर दी। मंधाना ने 66 गेंदों में 80 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं, प्रतिका रावल ने 96 गेंदों पर 75 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का रहा।
एक टिप्पणी भेजें