Nat Sciver-Brunt Record: इंग्लैंड की कप्तान नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) ने शनिवार, 11 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के 12वें मुकाबले में श्रीलंका (ENG-W vs SL-W ODI) के खिलाफ 117 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ नेट साइवर-ब्रंट वुमेंस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक ठोकने का महारिकॉर्ड अपने नाम कर चुकीं हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि नेट साइवर-ब्रंट ने कोलंबो के मैदान पर इंग्लैंड के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 117 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 117 रनों की पारी खेली। जान लें कि ये ब्रंट का वुमेंस वर्ल्ड कप में 5वां शतक है जिसको पूरा करते ही अब वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वाली खिलाड़ी बन चुकीं हैं।
गौरतलब है कि इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में उन्होंने जेनेट ब्रिटिन, चार्लोट एडवर्ड्स, और सुजी बेट्स जैसी दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ा है जिन्होंने वुमेंस वर्ल्ड कप में 4-4 सेंचुरी ठोकी है।
एक टिप्पणी भेजें