भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने शुभमन गिल के साथ अपनी पहली बातचीत को याद करते हुए कई खुलासे किए हैं। गिल को इंग्लैंड में 2025 एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी से पहले भारत का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था और उनकी कप्तानी में भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से शानदार ड्रॉ खेला था। इस सीरीज के बाद गिल की कप्तानी और उनकी बल्लेबाजी की काफी तारीफ हुई।
गंभीर ने खुलासा किया कि उन्होंने शुरुआत में ही गिल से कहा था कि उनका टेस्ट कप्तानी करियर किसी भी दिशा में जा सकता है। गिल को जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की जगह कप्तानी सौंपी गई, जिन्होंने अतीत में कभी-कभार टीम का नेतृत्व किया था। गिल के साथ बातचीत को याद करते हुए गंभीर ने कहा कि उन्होंने गिल को पहले ही बता दिया था कि यहां से उनका करियर दो ही दिशाओं में जा सकता है।
गंभीर ने जियो हॉटस्टार पर कहा, "मुझे पूरी बातचीत याद है। मैंने उनसे एक बात साफ़ तौर पर कही थी, कि हमने तुम्हें गहरे समुद्र में फेंक दिया है और यहां से सिर्फ़ दो ही नतीजे निकलेंगे या तो तुम डूब जाओगे या विश्वस्तरीय बन जाओगे। मेरे लिए, इंग्लैंड में उनके द्वारा बनाए गए लगभग 750 (754) रन ज़्यादा मायने नहीं रखते। अगर उन्होंने उस दौरे में ये रन नहीं बनाए होते, तो अगले दौरे में ज़रूर बनाते, यही उनकी काबिलियत है।"
एक टिप्पणी भेजें