गिल नहीं! मोहम्मद कैफ बोले – यह भारतीय स्टार ही तोड़ेगा सहवाग का 300 वाला रिकॉर्ड

 


मोहम्मद कैफ ने यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा कि वही खिलाड़ी हैं जो वीरेंद्र सहवाग का टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 रन वाला रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 175 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे टीम इंडिया ने पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाए।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की है। उन्होंने लिखा, “यशस्वी जायसवाल वो बल्लेबाज़ हैं जिनमें बड़ी पारियां खेलने का धैर्य है। उनके पहले 26 मैचों के आंकड़े सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के बराबर हैं। स्ट्राइक रेट भी कमाल का है और उनकी शतक वाली पारियां अक्सर भारत को जीत की ओर ले जाती हैं। सहवाग का 300 वाला रिकॉर्ड तो जायसवाल ही तोड़ेगा।”

कैफ के बयान के बाद क्रिकेट फैंस में भी चर्चा तेज हो गई है। जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में 175 रनों की शानदार पारी खेली। यह उनका पांचवां 150+ स्कोर था, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज का 24 साल से कम उम्र में सबसे ज्यादा है। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर, ग्रेम स्मिथ और जावेद मियांदाद जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।

दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल 300 की ओर बढ़ते नजर आ रहे थे, लेकिन रन आउट होकर अपना विकेट गंवा बैठे। 

मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने शनिवार(11 अक्टूबर) को दूसरे दिन अपनी पहली पारी 518/5 पर घोषित की। यशस्वी जायसवाल के अलावा साई सुदर्शन (87), शुभमन गिल (129*), नितीश रेड्डी (43) और ध्रुव जुरेल (44) ने शानदार पारियां खेलीं। वेस्टइंडीज के लिए जोमेल वारिकन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 3 विकेट लिए।

जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने दिन के खेल के अंत तक 43 ओवर में 140/4 रन बनाए। एथनाज़ ने 41 रन बनाए जबकि शाई होप 31 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया की ओर से रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए और कुलदीप यादव ने एक सफलता हासिल की।

अब तीसरे दिन के खेल की शुरुआत शाई होप और टेविन इमलाच करेंगे। कैरेबियाई टीम अभी भी भारत के स्कोर से 378 रन पीछे है।

0/Post a Comment/Comments