क्या जसप्रीत बुमराह हैं टीम इंडिया की असली 'पनौती'? आंकड़े आपको भी सोचने पर कर देंगे मजबूर

 


Indian Test Team With Or Without Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे और उसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसी तरह लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में भी बुमराह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे और वहां भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं बर्मिंघम के एजबेस्टन में हुए दूसरे टेस्ट में बुमराह प्लेइंग इलेवन से बाहर थे और वहां भारत ने 336 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी।

इंग्लैंड दौरे पर अब तक बुमराह जिस मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए हैं, उसमें भारत को जीत मिली है। इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ आंकड़े भी तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें बताया जा रहा है कि जब-जब बुमराह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे, तब-तब टीम इंडिया ने कम मुकाबले जीते। वहीं जब बुमराह प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे, तब भारत ने ज्यादा मैच जीते। इस आंकड़े के साथ सोशल मीडिया पर बुमराह को 'पनौती' कहा जा रहा है। तो आइए जानते हैं कि असल हकीकत क्या है।

क्या कहते हैं आंकड़े?

तो आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह के डेब्यू के बाद से अब तक टीम इंडिया ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हुए 46 टेस्ट खेले हैं और बुमराह के बगैर 27 टेस्ट खेले हैं। बुमराह के बगैर टीम इंडिया ने 70% मुकाबले जीते हैं और बुमराह के साथ सिर्फ 43% टेस्ट जीते हैं। (इन आंकड़ों में लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार को शामिल नहीं किया गया है)

हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि टीम इंडिया ने बुमराह के साथ ज्यादा मुकाबले बाहर खेले हैं, जबकि बुमराह के बगैर ज्यादातर मुकाबले भारत में ही खेले गए हैं।

Jasprit Bumrah के साथ टीम इंडिया के मुकाबले

Jasprit Bumrah के बगैर टीम इंडिया के मुकाबले



0/Post a Comment/Comments