IPL 2025: इन 3 खिलाड़ियों ने ठोकी चेन्नई सुपर किंग्स की ताबूत में आखिरी ‘कील’, लगातार मौके मिलने के बावजूद नहीं आई शर्म

 


IPL 2025: इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने जितने शानदार तरीके से शुरुआत की, अंत उतना ही ज्यादा संघर्ष भरा रहा. मुंबई के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद टीम ने अगले 8 में से केवल एक मैच जीता. टीम का इतना बुरा हाल रहा कि अपने घरेलू मैदान पर भी जीत नहीं दर्ज कर पाई जो पहले तक उनका किला माना जाता था.

इस वक्त देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग के लिए तीन खिलाड़ी सबसे बड़े विलेन साबित हुए जिन्हें हर मौके पर कप्तान द्वारा टीम में चुना गया लेकिन उन्होंने हर बार अपने खराब प्रदर्शन से मैनेजमेंट को निराश किया. खिलाड़ियों का खराब फार्म और लगातार बदलाव ने टीम की स्थिरता को पूरी तरह बिगाड़ दिया.

इस खिलाड़ी पर चेन्नई ने जितना ज्यादा भरोसा जताया, उन्होंने चेन्नई के साथ उतनी ही ज्यादा दगाबाजी की. इस सीजन इन्होंने अपनी टीम के लिए चार मैच खेलते हुए मात्र 29 रन बनाएं जो 1.75 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ टीम से जुड़े थे, लेकिन वह इस राशि को पूरी तरह से जस्टिफाई नहीं कर पाए. दीपक हुडा कई मैच में तो बेहद धीमी पारी खेलते नजर आए जिस कारण टीम की आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आज यह स्थिति है.

राहुल त्रिपाठी

राहुल त्रिपाठी के ऊपर भी टीम के ऊपर बेहतरीन खेल दिखाने की जरूरत थी, खास कर तब जब इस सीजन में टीम बुरे दौर से गुजर रही थी लेकिन इस खिलाड़ी को भी टीम की हालत देखकर तरस नहीं आई. पांच मुकाबले में राहुल त्रिपाठी ने 11 की बेहद खराब औसत से मात्र 55 रन बनाएं. इसके बावजूद भी कप्तान द्वारा लगातार इन्हें मौका दिया गया.

अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली के लिए मशहूर राहुल त्रिपाठी को इस सीजन नीलामी में टीम द्वारा 3.40 करोड रुपए में खरीदा गया लेकिन वह इस भरोसे को सही साबित नहीं कर पाए. आईपीएल (IPL 2025) में 5 से भी ज्यादा टीमों के लिए खेल चुके राहुल त्रिपाठी का करियर अब इसी वजह से अंधकार में नजर आ रहा है.

शेख रशीद

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपना डेब्यू करने वाले 20 साल के शेख रशीद ने भी अपने प्रदर्शन से टीम को कुछ खास प्रभावित नहीं किया. इस खिलाड़ी ने एलिट ग्रुप बी में आंध्र प्रदेश के लिए 203 रन की दमदार पारी खेली जिसके बाद वह काफी ज्यादा चर्चा में आ गए. इस खिलाड़ी को धोनी ने अश्विन को बाहर करते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ डेब्यू का मौका जरूर दिया लेकिन अपनी तेजी से बल्लेबाजी करने के लिए पहचाने जाने वाले शेख राशीद ने इस साल चेन्नई सुपर किंग के लिए ऐसा कोई कारनामा नहीं किया.

0/Post a Comment/Comments