Happy Birthday Kieron Pollard: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के महान ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) सोमवार, 12 मई को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। यही वज़ह है आज इस खास मौके पर हम आपको बताने वाले हैं कीरोन पोलार्ड के उस महारिकॉर्ड (Kieron Pollard Record) के बारे में जिसके आस-पास दुनिया का कोई भी दूसरा खिलाड़ी मौजूद तक नहीं है।
टी20 क्रिकेट में खेले हैं सबसे ज्यादा मैच
कीरोन पोलार्ड दुनियाभर में टी20 क्रिकेट खेलने के लिए जाने जाते हैं और इसी के साथ उन्होंने एक महारिकॉर्ड भी अपने नाम कर रखा है। दरअसल, ये कैरेबियाई ऑलराउंडर दुनियाभर की टी20 लीग खेलते हुए अब तक 695 टी20 मैचों में शामिल हो चुका है जो कि दुनिया का कोई भी दूसरा खिलाड़ी नहीं कर पाया।
आपको बता दें कि कीरोन पोलार्ड एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने 600 या 600 से ज्यादा टी20 मैच खेले। इस लिस्ट में पोलार्ड के करीबी दोस्त ड्वेन ब्रावो का नाम दूसरे नंबर पर है जिन्होंने 582 टी20 मैच खेले।
टी20 फॉर्मेट में ये रिकॉर्ड भी दर्ज हैं पोलार्ड के नाम
38 वर्षीय पोलार्ड टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। आलम ये है कि उन्होंने टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल के बाद सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया हुआ है। ये कैरेबियाई स्टार 695 टी20 मैचों की 617 पारियों में 908 छक्के ठोकने का कारनामा कर चुका है जिसके साथ ही वो दुनिया में सबसे ज्यादा टी20 छक्के मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। क्रिस गेल इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में 463 मैचों की 455 पारियों में 1056 रन ठोके।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि कीरोन पोलार्ड टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी टॉप-5 में शामिल हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 1 शतक और 61 अर्धशतक ठोकते हुए 13,537 रन जड़े हैं। आपको बता दें कि इस लिस्ट में भी क्रिस गेल का नाम सबसे ऊपर हैं जिन्होंने 22 सेंचुरी और 88 हाफ सेंचुरी जड़ते हुए टी20 फॉर्मेट में पूरे 14,562 रन बनाए।
इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा रहा पोलार्ड का प्रदर्शन
12 मई, 1987 में टाकारिगुआ, त्रिनिदाद में जन्मे कीरोन पोलार्ड वेस्टइंडीज के नामी खिलाड़ियों में से एक रहे। आपको बता दें कि पोलार्ड को साल 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने बिना कोई सफलता हासिल करके 3 ओवर गेंदबाज़ी करके 20 रन लुटाए और बैटिंग करते हुए 17 बॉल पर सिर्फ 10 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और देश के लिए पूरे 123 वनडे और 101 टी20 मैच खेले। गौरतलब है कि इसी बीच कीरोन पोलार्ड साल 2012 में टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनने वाली वेस्टइंडीज टीम का भी हिस्सा रहे।
कीरोन पोलार्ड के 38वें जन्मदिन पर क्रिकेटएनमोर की पूरी टीम उन्हें बधाई देती है।
एक टिप्पणी भेजें