Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जब से संन्यास का ऐलान किया है तब से लगातार क्रिकेट जगत में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोग मान रहे हैं कि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की नई रणनीति के कारण इन खिलाड़ियों को यह फैसला लेना पड़ा।
वहीं कुछ लोगों का मानना है की खराब फार्म के कारण इन खिलाड़ियों की जगह टीम में नहीं बन पा रही थी। अब इन दोनों खिलाड़ियों के बाद एक और स्टार खिलाड़ी संन्यास की कतार में खड़ा है जो बहुत जल्द ही कोई बड़ी घोषणा कर सकता है।
Gautam Gambhir के कारण अब ये खिलाड़ी भी लेगा सन्यास
हम यहां टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी है। माना जा रहा है कि टेस्ट फॉर्मेट में उनके भविष्य को लेकर बीसीसीआई बहुत जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकती है, जैसा रोहित शर्मा के साथ देखने को मिला। पिछले कुछ समय से यह खिलाड़ी टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक जरूर रहे हैं जिन्होंने कई मौके पर भारत को जीत दिलाई है।
यह भी संभव है कि इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा करने से पहले ही मोहम्मद शमी रोहित और विराट की तरह कोई बड़ी घोषणा करके अपने फैंस को झटका दे सकते हैं। इस वक्त देखा जाए तो भारतीय टीम टेस्ट फॉर्मेट में बड़ी ही तेजी से बदलाव की ओर आगे बढ़ रही है। विराट और रोहित के संन्यास ने इस बात पर पूरी तरह से मोहर लगा दी है।
भारत के लिए साबित हो चुके हैं सबसे बड़े मैच विनर
मोहम्मद शमी के संन्यास को लेकर अचानक चर्चा इसलिए भी तेज है क्योंकि जब से उन्होंने सर्जरी करवाई है उनकी गेंदबाजी में उस तरह की लय नजर नहीं आ रही है। यही कारण है कि पूरी तरह फिट नहीं होने की वजह से टीम इंडिया में वापसी करने के लिए उन्हें समय लगा। लॉन्ग फॉर्मेट में मोहम्मद शमी के लिए गेंदबाजी करना अभी भी एक बहुत बड़ी चुनौती है।
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि आईपीएल के मुकाबले के दौरान वह बहुत जल्द ही थक जाते हैं। ऐसे में टेस्ट फॉर्मेट में लंबे समय तक गेंदबाजी करना और मैदान पर टिके रहना यह मोहम्मद शमी के लिए बहुत बड़ा चैलेंज साबित हो सकता है जिस कारण मैनेजमेंट और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस खिलाड़ी को भी लेकर कोई घोषणा कर सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें