Dewald Brevis के साथ हुआ धोखा? मैच में हुई बड़ी गलती और RCB के ऊपर लगा बईमानी का आरोप, जानिए पूरा मामला!

 


भारतीय प्रीमियर लीग 2025 में अभी 50 से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके है जहाँ इस सीजन अंपायरिंग के ऊपर काफी बड़ा सवाल बना हुआ हैं। इस सीजन के 52वें मुकाबले में भी अंपायर के ऊपर सवाल उठे है जहाँ चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स की टीम आमने सामने थी।

इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स 214 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से हार मिली लेकिन अंपायर से इस मुकाबले में एक काफी बड़ा ब्लंडर हो गया जो चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

Dewald Brevis के साथ हुआ धोखा:

ये घटना दूसरी पारी का जब चेन्नई सुपर किंग्स लक्ष्य का पीछा कर थी। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ Dewald Brevis को नॉट आउट के बावजूद भी वापिस पवेलियन लौटना पड़ा था और इसी वजह से अंपायर की निंदा हो रही है और सोशल मीडिया पर चीटिंग का आरोप भी लगाया जा रहा हैं।

17वें ओवर में लुंगी एंगिडी की गेंद का सामना करते हुए अपने पहले गेंद पर ही Dewald Brevis ने गेंद मिस कर दिया था जिसके बाद अंपायर ने उन्हें एलबीडब्लू आउट करार दे दिया था। डेवाल्ड ब्रेविस ने रविंद्र जडेजा से पूछने के बाद रिव्यु लेने का फैसला किया लेकिन अंपायर ने उन्हें मन कर दिया।

टाइमर न होने पर मचा बवाल:

अंपायर ने Dewald Brevis को मना करते हुए बताया कि 15 सेकंड के टाइम से ज्यादा हो गया है और इसी वजह से वें अब रिव्यु नहीं ले सकते हैं। हालाँकि स्क्रीन पर इस दौरान कभी भी टाइमर चला ही नहीं था जिस कारण लोग इस बारे में चर्चा कर रहे हैं।

Chennai Super Kings को गवाना पड़ा मुकाबला:

इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना दिए थे वहीं इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स करीब तो पहुंची थी लेकिन वें 211 रन ही बना पाई थी।

0/Post a Comment/Comments