IPL 2025 RCB Fans Misbehave With CSK Fan: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 52वां लीग मैच बीते शनिवार (03 मई) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु ने 02 रनों से जीत दर्ज करके तहलका मचा दिया था। जीत के बाद आरसीबी के फैन काफी उत्साहित नजर आए थे। इसी बीच बेंगलुरु के कुछ फैंस ने चेन्नई के एक फैन के साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा।
'बदतमीजी' पर आमादा हुए RCB फैंस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि आरसीबी के कुछ फैंस चेन्नई के अकेले फैन के साथ 'बदतमीजी' करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक शख्स दोनों टीमों के फैंस को अलग करने की कोशिश करता है, लेकिन आरसीबी के प्रशंसक फिर भी बाज नहीं आए।
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) May 4, 2025
पुलिस ने किया बीच-बचाव
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि मजबूरन पुलिस को बीच-बचाव करने आना पड़ता है। पुलिस के आ जाने के बाद सीएसके और आरसीबी के फैंस को अलग किया जाता है। यह पूरी घटना एक रोड की है।
जीत के बाद जोश में दिखे RCB फैंस
चेन्नई के खिलाफ मिली जीत के बाद आरसीबी के सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया गया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां से आरसीबी की बस गुजर रही थी, वहां रास्ते में बड़ी संख्या में फैंस मौजूद थे। वीडियो में बताया गया कि यह नजारा रात में 12:30 बजे का है। पुलिस बल फैंस को कंट्रोल किए हुए था।
𝐔𝐧𝐫𝐞𝐚𝐥 𝐬𝐜𝐞𝐧𝐞𝐬 𝐚𝐭 𝟏𝟐:𝟑𝟎 𝐚𝐦 𝐨𝐮𝐭𝐬𝐢𝐝𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐂𝐡𝐢𝐧𝐧𝐚𝐬𝐰𝐚𝐦𝐲! 🥹
12th Man Army, forever grateful for your love. 🫶😇 pic.twitter.com/AE9uLYJShK
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 4, 2025
आरसीबी ने प्लेऑफ में बनाई जगह?
𝐔𝐧𝐫𝐞𝐚𝐥 𝐬𝐜𝐞𝐧𝐞𝐬 𝐚𝐭 𝟏𝟐:𝟑𝟎 𝐚𝐦 𝐨𝐮𝐭𝐬𝐢𝐝𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐂𝐡𝐢𝐧𝐧𝐚𝐬𝐰𝐚𝐦𝐲! 🥹
12th Man Army, forever grateful for your love. 🫶😇 pic.twitter.com/AE9uLYJShK
गौरतलब है कि आधिकारिक तौर पर भले ही आरसीबी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई ना किया हो, लेकिन 16 पॉइंट्स के साथ किसी भी टीम का प्लेऑफ में पहुंचना तय हो जाता है। बेंगलुरु ने चेन्नई के खिलाफ जीत हासिल कर 16 पॉइंट्स अपने नाम कर लिए हैं, जिसके साथ टीम पॉइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर है।
एक टिप्पणी भेजें