जंग में ही नहीं, दिल के मामले में भी इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर दिल हार चुके हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर्स

 


Bollywood: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब दिया. 7 मई की अल-सुबह शुरू हुए इस अभियान में पाकिस्तान के सौ से अधिक आतंकवादी का सफाया कर दिया. और वायुसेना ने 10 मई आते-आते पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह कर दिया। तो चलिए आगे जानते हैं कि आखिर क्यों पाकिस्तानी क्रिकेटरों को इन बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्रियों से प्यार हो गया है.

शोएब अख्तर

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर के बारे में अफवाह थी कि वे सोनाली बेंद्रे को डेट कर रहे हैं. उनके नाम एक साथ जोड़े गए. हालांकि, बाद में शोएब ने इन अफवाहों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि ये सब अफ़वाहें हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वे कभी भी बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री के प्रशंसक नहीं रहे।

वसीम अकरम

मिस वर्ल्ड बनकर दुनियाभर के लोगों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री सुष्मिता सेन अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट बटोरती रहती हैं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस का नाम ललित मोदी के साथ जुड़ा था और इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था.

इतना ही नहीं एक समय पर सुष्मिता का नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम से भी जुड़ा था. खबरों की मानें तो दोनों की मुलाकात साल 2008 में शो ‘एक खिलाड़ी एक हसीना’ के दौरान हुई थी. यहीं से वसीम और सुष्मिता की दोस्ती हुई और जल्द ही यह दोस्ती प्यार में बदल गई. एक वक्त पर सुष्मिता ने इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी और खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया।

इमरान खान

अपनी खूबसूरती और अदाओं से लोगों को दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री जीनत अमान किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. इस मल्टी टैलेंटेड अभिनेत्री ने 70 और 80 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर राज किया. वहीं इस खूबसूरत अभिनेत्री ने पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान को अपना दीवाना बना लिया था.

इनके रिश्ते की चर्चा आज भी होती है. रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान 70 के दशक में क्रिकेट खेलने भारत आए थे. इसी दौरान उनकी नजर जीनत अमान से मिली और वह उनके दीवाने हो गए. दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया, लेकिन समय के साथ उनका प्यार खत्म हो गया और दोनों अलग हो गए.

नसीम शाह

एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें नसीम शाह और बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस  उर्वशी रौतेला मुस्कुराते नजर आए. इस क्लिप ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. इसके साथ ही दोनों के रिलेशनशिप में होने की अफवाहों ने भी जोर पकड़ लिया.

इतना ही नहीं उर्वशी ने इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को जन्मदिन की बधाई भी दी, जिस पर नसीम ने शुक्रिया भी लिखा. मामला इतना बढ़ गया कि नसीम को इस अफवाह पर सफाई देनी पड़ी. नसीम ने एक इंटरव्यू में साफ किया कि उनके और उर्वशी के बीच कुछ भी नहीं है।

0/Post a Comment/Comments