
सामने आया वीडियो (Virat Kohli)
बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज के राधाकेलुकंज आश्रम में पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। कुछ दिन पहले भी किंग कोहली महाराज जी के दरबार में नजर आए थे।
प्रेमानंद जी महाराज ने पूछा सवाल (Virat Kohli)
दरबार में पहुंचने के बाद प्रेमानंद जी महाराज ने विराट कोहली से पूछा कि आप प्रसन्न हो? इसके जवाब में कोहली ने 'हां' जवाब दिया। इसके बाद महाराज जी ने अनुष्का शर्मा से काफी देर बातचीत की।
इंग्लैंड दौरे की कर रहे थे तैयारी
दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने बताया कि जब उन्होंने विराट कोहली से बात की थी, तो कोहली ने बताया था कि वह इंग्लैंड दौरे से पहले इंडिया ए के लिए दो मैच खेलेंगे। कोच ने बताया था कि कोहली ने इंग्लैंड दौरे पर 4-5 शतक लगाने का भी प्लान बना लिया था। लेकिन फिर अचानक उन्होंने संन्यास का घोषणा कर दी।
विराट कोहली का टेस्ट करियर
गौरतलब है कि विराट कोहली ने अपने करियर में 123 टेस्ट खेले। इन मैचों की 210 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकले, जिसमें उनका हाई स्कोर 254* रनों का रहा है। बताते चलें कि कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उनक टेस्ट करियर करीब 14 साल का रहा।
एक टिप्पणी भेजें