श्रेयस अय्यर के खिलाफ साजिश रच रहा है BCCI में बैठा यह शख्स? 90.40 की बेहतरीन औसत के बाद भी इंग्लैंड टूर से काटा गया नाम

 


Shreyas Iyer: किसी खिलाड़ी को मैदान पर हराना आसान होता है, लेकिन जब जंग मैदान के बाहर लड़ी जाए तो सबसे मजबूत इरादे भी डगमगा जाते हैं। एक ऐसे ही खिलाड़ी हैं, श्रेयस अय्यर, जिसने मेहनत और प्रदर्शन के दम पर खुद को हर फॉर्मेट में साबित किया, उनका रणजी में औसत 90.40 है बावजूद इसके ऐसी खबरे हैं कि उन्हें इंग्लैंड दौरे से हटाया जा सकता है। कहा जा रहा है कि चयन समिति में बैठे कुछ लोग अय्यर के खिलाफ माहौल बनाने में जुटे हैं।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने जब टीम इंडिया से ब्रेक लिया था, तब उन्होंने वापसी के लिए पूरा जोर लगा दिया। दलीप ट्रॉफी में 154 रन और रणजी ट्रॉफी में 5 मैचों में 90.40 की औसत से 480 रन बनाकर उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में खुद को साबित किया।

2024 में जब बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बाहर कर दिया गया, तो लगा उनका करियर खत्म हो रहा है। लेकिन अय्यर ने वापसी करते हुए फिर से कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टेस्ट क्रिकेट में साल 2021 में डेब्यू किया था और अब तक सिर्फ 14 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 35.3 की औसत से कुल 811 रन बनाए हैं। अय्यर के नाम टेस्ट में एक शतक और पांच अर्धशतक दर्ज हैं।

अब सवाल उठता है—दोषी कौन है?

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के इतने मजबूत आंकड़े होने के बावजूद जब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर करने की खबरें आनें लगीं तो फैंस और विशेषज्ञों के बीच सवाल उठने लगे। आरोपों की आंच सीधे उस शख्स पर है जो इन दिनों चयन समिति का नेतृत्व कर रहा है-अजीत अगरकर।

हालांकि अभी इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम घोषित नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि Shreyas Iyer  को नजर अंदाज किया जा सकता है, हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब अय्यर को नजरअंदाज किया गया हो, लेकिन इस बार मामला आंकड़ों और भावनाओं दोनों के खिलाफ जा रहा है।

फैंस में नाराज़गी, बीसीसीआई से जवाब की मांग

सोशल मीडिया पर फैंस लगातार बीसीसीआई से जवाब मांग रहे हैं। श्रेयस (Shreyas Iyer) के समर्थन में आवाजें उठ रही हैं। कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने भी इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। अब देखना यह है कि क्या चयनकर्ता इस चुप्पी को तोड़ेंगे या यह साजिश दबा दी जाएगी?

0/Post a Comment/Comments