बीसीसीआई (BCCI) की ओर से भारतीय महिला क्रिकेट टीम के आगामी इंग्लैंड (England) दौरे के लिए टी-20 और वनडे दोनों ही स्कवाड की घोषणा कर दी गई है. इंग्लैंड (England) के साथ होने वाली इस सीरीज की शुरुआत 28 जून से होगा. इस दौरान भारतीय महिला टीम पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी, इसके साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी.
इस सीरीज के लिए टी-20 और वनडे दोनों ही टीम की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथों में रहेगी. इसके अलावा स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को उपकप्तान के तौर पर नियुक्त किया गया है. अगर कप्तान हरमन किसी मैच में किसी कारणवश टीम में नहीं होती है तो ऐसे में टीम की कमान स्मृति मंधाना के हाथों में रहेगी.
भारतीय महिला टीम अगले महीने पुरुष टीम के साथ ही इंग्लैंड (England Cricket Team) की उड़ान भरेगी. इस सीरीज के शुरू होने में अब सिर्फ 40 दिन का समय शेष है. भारतीय पुरुष टीम को 20 जून से सीरीज की शुरुआत करनी है. भारतीय चयनकर्ताओं ने एक बड़ा फैसला लिया है, भारतीय चयनकर्ताओं ने लगभग 27 महीने बाद इस दौरे के लिए स्नेह राणा को टीम इंडिया में जगह दी है.
स्नेह राणा भारतीय टीम की स्टार गेंदबाज हैं और काफी लंबे समय से टीम इंडिया से दूर बैठी थीं, उन्हें साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है. अब 27 महीने बाद एक बार फिर वो टी20 में गेंदबाजी करते हुए नजर आने वाली हैं.
England दौरे के लिए भारतीय महिला टी-20 टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला वनडे टीमः
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे
एक टिप्पणी भेजें