भारतीय टीम का ये दिग्गज खिलाड़ी होगा भारत का नया स्पिन कोच, BCCI जल्द करेगा फैसला, ये 3 सुपरस्टार भी रेस में शामिल!

 


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में अपने बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में स्पिन बॉलिंग कोच की नियुक्ति के लिए आवेदन मंगवाए थे। इस पद के लिए देश के कई पूर्व क्रिकेटरों ने दिलचस्पी दिखाई है। इन्हीं में एक बड़ा नाम पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सुनील जोशी का भी है, जो इस समय पंजाब किंग्स के साथ आईपीएल 2025 सीजन में स्पिन बॉलिंग कोच के तौर पर काम कर रहे हैं।

Sunil Joshi ने भारत के लिए 1996 से 2002 के बीच 15 टेस्ट और 69 वनडे मुकाबले खेले हैं। कोचिंग के क्षेत्र में भी उनका अनुभव मजबूत रहा है — वे उत्तर प्रदेश की रणजी टीम के कोच रह चुके हैं और बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के साथ स्पिन बॉलिंग कंसल्टेंट की भूमिका भी निभा चुके हैं।

Sunil Joshi ने ऑनलाइन इंटरव्यू दिया

साईराज बहुतुले के इस्तीफे से खाली हुई इस भूमिका के लिए बोर्ड ने ऑनलाइन इंटरव्यू आयोजित किया, जिसमें Sunil Joshi ने हिस्सा लिया। इस इंटरव्यू पैनल में वीवीएस लक्ष्मण (हेड, एनसीए), अजीत अगरकर (मुख्य चयनकर्ता) और एबी कुरुविला (क्रिकेट ऑपरेशंस के जीएम) शामिल थे। बहुतुले ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का पद छोड़ दिया था, BCCI सूत्रों के मुताबिक, जोशी का इंटरव्यू काफी प्रभावशाली रहा और उनके व्यापक अनुभव को देखते हुए उन्हें बाकी उम्मीदवारों पर बढ़त मिल सकती है।

कई अन्य अनुभवी उम्मीदवारों ने भी जताई दिलचस्पी

Sunil Joshi के अलावा इस पद के लिए कुछ और अनुभवी नामों ने भी दावेदारी पेश की है। भारत की अंडर-19 महिला टीम की कोच नूशीन अल खदीर, गुजरात और सौराष्ट्र के पूर्व स्पिनर राकेश ध्रुव, और विदर्भ के पूर्व खिलाड़ी प्रीतम गंधे भी इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल हुए।

नूशीन अल खदीर ने भारत के लिए 5 टेस्ट और 78 वनडे मुकाबले खेले हैं और वह लंबे समय तक एनसीए सेटअप का हिस्सा भी रही हैं। वहीं ध्रुव बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज रहे हैं, जबकि गंधे ऑफ स्पिनर के तौर पर घरेलू क्रिकेट में सक्रिय रहे हैं।

जोशी का अनुभव बना सकता है बाजीगर

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत में कहा, "अन्य उम्मीदवारों के मुकाबले Sunil Joshi का सीवी कहीं ज्यादा मजबूत है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेला है, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग की है, और आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा, उनका बेंगलुरु का निवासी होना भी एक अतिरिक्त लाभ है।"

0/Post a Comment/Comments