4 खिलाड़ी जिन्हें हर हाल में मिलना चाहिए इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में मौका

 


Those Players who got a chance in Team India against England: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करने जा रही है। आईपीएल के 18वें सीजन की समाप्ति के बाद टीम इंग्लैंड इंग्लैंड दौरे की तैयारी में जुट जाएगी। इंग्लैंड के इस दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का सेलेक्शन अगले कुछ दिनों में संभव माना जा रहा है। जिसके लिए कई खिलाड़ी अपना दावा ठोक रहे हैं।

वो 4 खिलाड़ी जिन्हें हर हाल में Team India में मिलना चाहिए मौका

टीम इंडिया (Team India) के इस इंग्लैंड दौरे के लिए स्क्वाड में चयन किसका होगा। इस बारे में फिलहाल तो कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस दौरे के लिए मजबूत दावा ठोका है। ऐसे में चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 4 खिलाड़ी जिन्हें इंग्लैंड के दौरे पर हर हाल में टीम इंडिया में मिलना चाहिए मौका।

#4. साई सुदर्शन

तमिलनाडू के होनहार बल्लेबाज साई सुदर्शन का नाम इस वक्त भारतीय क्रिकेट (Team India) में सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक माना जा सकता है। साई सुदर्शन ने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया। जिसके बाद वो इस आईपीएल के सत्र में गुजरात टाइटंस के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं और 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। साई सुदर्शन की मौजूदा फॉर्म की वजह से उन्हें इंग्लैंड दौरे पर जरूर चुना जाना चाहिए।

#3. शार्दुल ठाकुर

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने एक बार फिर से टीम में वापसी का दावा ठोका है। शार्दुल ठाकुर ने हाल के समय में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से खास छाप छोड़ी है। उन्होंने रणजी क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया तो साथ ही वो आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए भी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। साथ ही शार्दुल को इंग्लैंड में खेलने का अनुभव है। ऐसे में उन्हें इस टूर पर मौका मिलना चाहिए।

#2. करुण नायर

टीम इंडिया (Team India) से करीब 8 साल से दूर कर्नाटक के होनहार बल्लेबाज करुण नायर के लिए पिछला घरेलू सीजन बहुत ही शानदार रहा है। करुण नायर ने यहां पर रनों का अंबार लगाया है। वो इस पूरे घरेलू सीजन में 9 शतकों के 1600 से ज्यादा रन बनाने में सफल रहे। ऐसे में उन्हें अब 8 साल बाद टीम इंडिया में हर हाल में मौका मिलना चाहिए। वो इंग्लैंड दौरे पर बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

#1 प्रसिद्ध कृष्णा

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। इस पेसर ने घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल में खास छाप छोड़ी है। जहां वो इस आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। जहां वो लगातार विकेट निकाल रहे हैं। प्रसिद्ध कृष्णा को इंग्लैंड की कंडीशन सूट करेगी। ऐसे में उन्हें टीम इंडिया में हर हाल में मौका देना चाहिए।

0/Post a Comment/Comments