भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और प्रतिका रावल (Pratika Rawal) ने बीते रविवार, 11 मई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ वनडे ट्राई नेशन सीरीज के फाइनल में टीम इंडिया के लिए 70 रनों की साझेदारी करते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी ने 25 साल पुराने महारिकॉर्ड की बराबरी की है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, वनडे ट्राई नेशन सीरीज के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की जोड़ी ओपनिंग करने आई थी जिसके बाद उन्होंने मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। आपको बता दें कि इसी के साथ उन्होंने बेलिंडा क्लार्क और लिसा केइटली के 25 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
गौरतलब है कि साल 2025 में स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के बीच ओपनिंग जोड़ी के तौर पर 7 बार फिफ्टी प्लस स्कोर की साझेदारी हुई है जिसके साथ ही उन्होंने वुमेंस क्रिकेट के इतिहास में एक साल में सबसे ज्यादा बार ओपनिंग जोड़ी के तौर पर फिफ्टी प्लस स्कोर की साझेदारी करने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से अपने नाम कर लिया है। स्मृति और प्रतिका से पहले साल 2000 में ऑस्ट्रेलिया के लिए बेलिंडा क्लार्क और लिसा केइटली ने ये कारनामा किया था।
श्रीलंका को हराकर वनडे ट्राई नेशन सीरीज की चैंपियन बनी टीम इंडिया
बात करें अगर कोलंबो में खेले गए मुकाबले की तो रविवार, 11 मई को वनडे ट्राई सीरीज के फाइनल में मेहमान टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 342 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 101 बॉल पर 15 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 116 रनों की पारी खेली।
इसके बाद 343 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम श्रीलंका 48.2 ओवर ही मैदान पर टिक पाई औऱ 245 रन बनाते हुए ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया के लिए गेंदबाज़ी से अमनजोत कौर (3 विकेट) और स्नेह राणा (4 विकेट) ने जलवा बिखेरा और मिलकर पूरे 7 विकेट चटकाए। इसी के साथ टीम इंडिया 97 रनों से फाइनल जीतते हुए श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई वनडे ट्राई सीरीज की चैंपियन बन गई।
एक टिप्पणी भेजें