Women T20 World Cup 2026: 12 जून 2026 से शुरू हो रहा आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी इंग्लैंड करने वाला है। साथ ही इस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में देखने को मिलेगा। इस बात की जानकारी आज 1 मई को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने द्वारा दी गई है।
यह वर्ल्ड कप बेहद ही शानदार और ऐतिहासिक होने वाला है। क्योंकि ऐसा तीसरी बार देखने को मिलेगा कि इंग्लैंड में आयोजित किसी आईसीसी वर्ल्ड कप का फाइनल लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
लॉर्ड्स स्टेडियम में तीसरी बार खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
आगामी आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2026(Women T20 World Cup 2026) का फाइनल लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले इस स्टेडियम में साल 2017 में महिला वनडे वर्ल्ड कप और साल 2019 में पुरुष वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला देखने को मिला था। बता दें, इस वर्ल्ड कप की शुरुआत 12 जून 2026 से लेकर 5 जुलाई 2026 तक होगा। 5 जुलाई को वर्ल्ड कप का फाइनल लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस वर्ल्ड कप का हिस्सा 12 टीमें बनेगीं, जिन्हे दो भाग में बाटा जाएगा। यानी की एक ग्रुप में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट में 30 लीग मैच खेला जाएगा। इसके बाद नॉकआउट राउंड होंगा जो कि 24 दिनों तक चलेगा।
डिफेंडिंग चैंपियन है न्यूजीलैंड की टीम
अगर टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें तो पिछला संस्करण यूएई में खेला गया था। इस साल न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराया था। ऐसे में अब सभी टीमें चैंपिनशिप के लड़ती हुई दिखाई देने वाली हैं। अब देखना होगा कि इस टूर्नामेंट में कौन-सी टीम जीत हासिल करेगी।
इंग्लैंड के इस 7 मैदानों पर खेला जाएगा मुकाबला (Women T20 World Cup 2026)
एक टिप्पणी भेजें