आईपीएल(IPL) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स(DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के बीच मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में दुश्मंथा चमीरा(Dushmantha Chameera) ने ऐसा कैच पकड़ा, जिसे देख हर कोई दंग रह गया। मिशेल स्टार्क( Mitchell Starc) की गेंद पर अनुकूल रॉय( Anukul Roy) ने बाउंड्री लगाने की कोशिश की, लेकिन चमीरा ने बाउंड्री लाइन पर हवा में उड़ते हुए दो हाथों से शानदार डाइविंग कैच लपक लिया।
कोलकाता की पारी के 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिशेल स्टार्क ने यॉर्कर डालने की कोशिश की लेकिन वह गेंद फुलटॉस बन गई। अनुकूल रॉय, जो इस सीजन में पहली बार खेल रहे थे, ने उस गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने की कोशिश की।
लेकिन जैसे ही गेंद हवा में गई, चमीरा बाउंड्री पर अचानक प्रकट हुए और डाइव लगाकर दोनों हाथों से गेंद को थाम लिया। मैदान पर मौजूद दर्शकों और साथी खिलाड़ियों ने चमीरा के इस कैच पर तालियों की गड़गड़ाहट से स्टेडियम गूंजा दिया।
इस शानदार कैच से अनुकूल रॉय खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य पर आउट हो गए। इस कैच के बाद गेंदबाज स्टार्क का चेहरा खुशी से खिल उठा, वहीं चमीरा की फुर्ती और फील्डिंग को सोशल मीडिया पर भी खूब सराहना मिल रही है।
यहां देखिए VIDEO:
मैच की बात करें तो कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204/9 का स्कोर खड़ा किया। नरेन, गुरबाज़ और रघुवंशी ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन आखिरी ओवरों में दिल्ली के गेंदबाज़ों ने वापसी की। स्टार्क ने 3, जबकि अक्षर और विप्राज ने 2-2 विकेट झटके।Is that Superman? 🦸♂️ No, it’s #DushmanthaChameera!
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 29, 2025
Is this the best catch of the tournament so far? 🤯
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/GeTHelSNLF#IPLonJioStar 👉 #DCvKKR | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar pic.twitter.com/2gl98tQN35
एक टिप्पणी भेजें