मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू कर रहे अश्विनी कुमार ने अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर अजिंक्य रहाणे का विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। रहाणे का कैच तिलक वर्मा ने दो प्रयास में पकड़ा, जिससे स्टेडियम में रोमांच भर गया। इस ऐतिहासिक विकेट पर कप्तान हार्दिक पांड्या की खुशी देखने लायक थी, जो बच्चे की तरह उछल पड़े और जमकर जश्न मनाया।
मुंबई इंडियंस के युवा तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने अपने IPL डेब्यू मैच में ही धमाकेदार शुरुआत की। वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में 23 वर्षीय बाएं हाथ के इस पेसर ने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट झटक लिया। अश्विनी कुमार को चौथे ओवर में कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी का मौका दिया, और उन्होंने मुंबई इंडियंस के इतिहास में खास उपलब्धि हासिल कर ली।
अश्विनी की पहली ही गेंद फुलर लेंथ की थी, जो ऑफ स्टंप के बाहर पड़ी। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बल्ला घुमाया, लेकिन गेंद सीधा डीप बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े तिलक वर्मा की ओर चली गई। तिलक ने पहले प्रयास में कैच छोड़ दिया, लेकिन तेजी से मुड़ते हुए दूसरी बार हवा में लहराते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया। इस जबरदस्त प्रयास ने अश्विनी कुमार को उनका पहला IPL विकेट दिला दिया।
अश्विनी कुमार मुंबई इंडियंस के लिए पहले ओवर की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। इससे पहले 2019 में अल्जारी जोसेफ ने डेविड वॉर्नर को अपने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर आउट किया था। IPL इतिहास में अश्विनी यह उपलब्धि हासिल करने वाले कुल 10वें गेंदबाज बने।
हार्दिक पांड्या ने बच्चे की तरह मनाया जश्न; यहां देखिए Video:
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) March 31, 2025उनके इस ऐतिहासिक विकेट पर कप्तान हार्दिक पांड्या की खुशी देखने लायक थी। विकेट मिलते ही हार्दिक बच्चे की तरह उछल पड़े और अपने डेब्यू गेंदबाज के लिए जमकर जश्न मनाया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
एक टिप्पणी भेजें