कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का पहला पावर प्ले बेहतरीन रहा। जिसमें कोलकाता 1 विकेट खोकर 79 रन बनाने में सफल रही। इसके बाद बचे हुए 7 से 15 ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 विकेट खोकर 80 रन बनाए। इसके बाद आखिरी चार ओवर में कोलकाता ने 5 विकेट खोकर 45 रन बनाए। इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 204 रन बनाए। (DC vs KKR)
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए और रिंकू सिंह ने 36 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके बाद अक्षर पटेल और विप्रज निगम ने 2-2 विकेट लिए। दुष्मंथा चमीरा ने एक विकेट लिया।
दिल्ली कैपिटल्स की पारी
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले पावर प्ले में 2 विकेट खोकर 58 रन बनाए। इसके बाद दिल्ली ने 7 से 15 ओवर के बीच 3 विकेट खोकर 88 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स ने 16 से 20 ओवर के बीच 4 विकेट खोकर 44 रन ही बना सकी। जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी और यह मैच 14 रन से हार गई। (DC vs KKR)
दिल्ली कैपिटल्स के लिए फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए और कप्तान अक्षर पटेल ने 43 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। फिर वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए। इसके बाद अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा और आंद्रे रसेल ने 1-1-1 विकेट लिया।
एक टिप्पणी भेजें