IPL 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नीलामी का आयोजन किया था. इस दौरान कई बड़े खिलाड़ी दूसरी टीमों में के खेमे में शामिल हुए और वे इस सीजन धमाल मचा रहे हैं. बता दें कि इस कड़ी में कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं. ऐसे में उन टीमों को पछतावा हो रहा होगा, जिन्होंने उन्हें रिलीज किया है.
इस आर्टिकल में हम ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं, जिन्हें रिलीज करने के बाद अब टीमें भी पछता रही होंगी. वे अपने बल्ले से IPL 2025 में धमाल मचा रहे हैं.
1. जोस बटलर (IPL 2025)
जोस बटलर आईपीएल 2024 तक राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे और वे टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे. हालांकि, नीलामी से पहले उन्हें राजस्थान ने रिलीज कर दिया और गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया. इस सीजन बटलर ने अब तक 8 मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 71.20 की औसत और 165 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 356 रन बनाए हैं. वे सबसे अधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर काबिज हैं.
2. केएल राहुल
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2024 तक लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे. हालांकि, 2025 से पहले लखनऊ ने उन्हें रिलीज कर दिया और ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस खिलाड़ी को अपने सात जोड़ लिया है. वे दिल्ली के लिए खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं और शनदार खेल दिखा रहे हैं. राहुल ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 53.20 की औसत और 158 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 266 रन बनाए हैं.
3. टिम डेविड
टिम डेविड आईपीएल 2024 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे और 2025 के सीजन से पहले मुंबई ने उन्हें रिलीज लकर दिया. ऐसे में नीलामी में टिम डेविड को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम में शामिल किया. अब वे आरसीबी के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं. उन्होंने इस सीजन अब तक 8 मैचों की 5 पारियों में 142 की औसत और लगभग 195 की स्ट्राइक रेट के साथ 142 रन बनाए हैं.
एक टिप्पणी भेजें