भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) 36 साल के हो गए हैं और अगला आईसीसी ODI वर्ल्ड कप साल 2027 में होने वाला है। यानी इस टूर्नामेंट के आने तक विराट लगभग 38 साल के हो जाएंगे। ऐसे में विराट ये टूर्नामंट खेलेंगे या नहीं, फैंस के मन में ये सवाल है। इसी बीच किंग कोहली ने खुद सामने आकर अपने फ्यूचर प्लान फैंस के सामने रख दिए हैं। आपको बता दें कि विराट काफी दूर की सोच रहे हैं और वो ODI वर्ल्ड कप 2027 में टीम इंडिया के लिए सिर्फ उपलब्ध ही नहीं रहने वाले, बल्कि वो ये टूर्नामेंट टीम को जितवाने का टारगेट बना चुके हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक इवेंट में अपने अगले बड़े कदम को लेकर दिल की बात करते दिखे। यहां उन्होंने कहा, 'मेरा अगल बड़ा कदम। मुझे नहीं पता। शायद, अगला वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश करना।'
गौरतलब है कि विराट के बयान से ये साफ हो गया है कि वो फिलहाल वनडे और टेस्ट फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट के बारे में बिल्कुल भी विचार नहीं कर रहे। आपको बता दें कि हाल ही में उन्होंने साल 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद अचानक से अपने टी20 इंटरनेशनल रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी जिस वज़ह से फैंस का दिल टूट गया था।
आपको बता दें कि विराट कोहली साल 2011 में खेले गए ODI वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे। ये दिग्गज बल्लेबाज़ देश के लिए अब तक 123 टेस्ट, 302 वनडे और 125 टी20 मैच खेल चुका है। ODI फॉर्मेट में विराट के नाम 57.88 की औसत से 14,181 रन दर्ज हैं।
एक टिप्पणी भेजें