WATCH: 35 साल के श्रीलंकाई क्रिकेटर ने दूसरी बार 1 ओवर में लगाए 6 छक्के, 36 गेंदों में बनाए तूफानी 108 रन

 


श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर थिसारा परेरा ने बल्ले से कुछ ऐसा धमाल मचाया है कि वो सुर्खियों में आ गए हैं। शनिवार को उदयपुर में श्रीलंकाई लायंस और अफगानिस्तान पठान के बीच 2025 एशियाई लीजेंड्स लीग के एलिमिनेटर मैच के दौरान वो शानदार फॉर्म में दिखे। इस दौरान थिसारा परेरा ने स्पिनर अयान खान द्वारा फेंके गए 20वें ओवर में लगातार छह छक्के लगाकर इतिहास रच दिया।

इस दिग्गज ऑलराउंडर ने सिर्फ 36 गेंदों पर 108 रन की आतिशी पारी खेली। उन्होंने अपनी मनोरंजक पारी के दौरान 13 छक्के और दो चौके लगाए। हालांकि, आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब 35 वर्षीय परेरा ने पेशेवर क्रिकेट में छह छक्के लगाए हैं। परेरा ने 2021 में श्रीलंका क्रिकेट के मेजर क्लब टूर्नामेंट में ब्लूमफील्ड क्रिकेट और एथलेटिक क्लब के खिलाफ आर्मी स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के लिए छह छक्के लगाए थे।

वो टूर्नामेंट श्रीलंका में एक लिस्ट-ए टूर्नामेंट है। इस मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना। परेरा के अलावा दाएं हाथ के बल्लेबाज मेवन फर्नांडो (81) ने भी अर्धशतक बनाया। दोनों की पारियों की बदौलत श्रीलंका ने 20 ओवर में 230/3 का विशाल स्कोर बनाया।

जवाब में अफगानिस्तान पठान की टीम अपने 20 ओवर के बाद 204/4 रन ही बना पाई और 26 रन से ये मैच हार गई। परेरा को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आपको बता दें कि युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड और रवि शास्त्री पेशेवर क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले कुछ अन्य प्रमुख नाम हैं।

थिसारा परेरा के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 2009 में भारत के खिलाफ वनडे मैच में श्रीलंका के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया। कुल मिलाकर, थिसारा परेरा ने छह टेस्ट, 186 वनडे और 84 टी-20 मैच खेले। उन्होंने तीनों प्रारूपों में 3148 रन बनाए हैं और 237 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने मई 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।

0/Post a Comment/Comments