Abhinav Manohar Catch Video: IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का पहला मैच बीते रविवार, 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जहां RR के स्टार बैटर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) 5 बॉल पर सिर्फ 1 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए। गौरतलब है कि यशस्वी को आउट करने के लिए SRH के फील्डर अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) ने एक हाथ से बेहद ही बवाल कैच पकड़ा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, अभिनव मनोहर का ये कैच राजस्थान रॉयल्स की इनिंग के दूसरे ही ओवर में देखने को मिला। सनराइजर्स के लिए ये ओवर उनके नए बॉलर सिमरजीत सिंह करने आए थे जिसकी तीसरी बॉल पर यशस्वी ने एक तेज तर्रार कट शॉट खेला।
यहां यशस्वी के बैट से टकराने के बाद ये गेंद गोली की रफ्तार से सीधा पॉइंट के फील्डर की तऱफ गई जहां सनराइजर्स के लिए अभिनव मनोहर तैनात थे। ऐसे में उन्होंने बॉल को अपनी तरफ आता देख रॉकेट की रफ्तार से रिएक्ट किया और ऊंची कूद लगा दी। इसी बीच मैदान पर कमाल देखने को मिला और अभिनव ने हवा में अपने बाएं हाथ से ये कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया। अभिनव का ये कैच देख यशस्वी के तो चेहरे का रंग ही उड़ गया और वो पूरी तरह दंग रह गए। यही वज़ह है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो राजीव गांधी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन रयान पराग ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद SRH ने ईशान किशन (नाबाद 106 रन), ट्रेविस हेड (67 रन), हेनरिक क्लासेन (34 रन), नीतीश कुमार रेड्डी (30) और अभिषेक शर्मा (24 रन) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए।𝐃𝐨𝐦𝐢𝐧𝐚𝐧𝐜𝐞 = 𝐒𝐮𝐧𝐫𝐢𝐬𝐞𝐫𝐬 𝐇𝐲𝐝𝐞𝐫𝐚𝐛𝐚𝐝 🧡
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 23, 2025
Simarjeet strikes early, trapping the big man and sending him back to the pavilion! 🤯
Watch LIVE action: https://t.co/AS2kwWg8tW#IPLonJioStar 👉 SRH 🆚 RR, LIVE NOW on Star Sports 2 & JioHotstar pic.twitter.com/7fsu1B9SMA
इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन (66) और ध्रुव जुरेल (70) ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं शिमरोन हेटमायर ने 23 बॉल पर 42 रन और शुभम दुबे ने 11 बॉल पर नाबाद 34 रनों की पारी खेली। हालांकि इन कमाल की इनिंग्स के बावजूद RR की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 242 रन ही बना पाई और आखिरी में ये मैच 44 रनों के बड़े अंतर से हार गई।
एक टिप्पणी भेजें