भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार (20 मार्च) को ऐलान किया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के लिए भारतीय टीम को ईनाम के तौर पर 58 करोड़ रुपये मिलेंगे। खिलाड़ियों के अलावा कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों और पुरुष सिलेक्शन कमेटी में यह ईनाम बांटा जाएगा।
बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा, “ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के बाद टीम इंडिया के लिए 58 करोड़ रुपये के नकद ईनाम की घोषणा करते हुए प्रसन्न है। यह वित्तीय मान्यता खिलाड़ियों, कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ और पुरुष चयन समिति के सदस्यों को सम्मानित करती है।”
भारतीय टीम ने 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में टूर्नामेंट में लगातार पांच मैच जीतकर टीम ने ट्रॉफी उठाई थी। चैंपियन बनने पर आईसीसी द्वारा ईनामी राशि के तौर पर टीम इंडिया को करीब 20 करोड़ रुपये मिले थे।
भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड औऱ सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी।
बता दें कि आईसीसी लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में अपने पिछले 24 मुकाबलों में से 23 में जीत दर्ज की है। भारत को एकमात्र हार 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी। भारत ने उस टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते थे।
भारतीय टीम ने बिना कोई मुकाबले हारे 2024 टी-20 वर्ल्ड कप जीता और फिर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी भी। रोहित की अगुआई में भारतीय टीम ने लगातार दो आईसीसी खिताब अपने नाम किए। बता दें कि रोहित की कप्तानी में भारत ने आईसीसी के लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में 27 मैच जीते हैं और सिर्फ 3 में हार मिली है।
एक टिप्पणी भेजें