लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने IPL 2025 के धमाकेदार मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 190 रन बनाए, जिसमें ट्रेविस हेड और अनिकेत वर्मा की शानदार पारियां रहीं। लेकिन LSG की ओर से निकोलस पूरन और मिशेल मार्श ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को 16.1 ओवर में ही जीत दिला दी।
🔥 SRH की पारी:
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए। ट्रेविस हेड (47 रन, 28 गेंद) और अनिकेत वर्मा (36 रन, 13 गेंद, 5 छक्के) ने शानदार प्रदर्शन किया। आखिरी ओवरों में पैट कमिंस (18 रन, 4 गेंद, 3 छक्के) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर SRH को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
🔥 LSG की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी:
लखनऊ ने लक्ष्य का पीछा करते हुए निकोलस पूरन और मिशेल मार्श की शानदार पारियों की बदौलत आसानी से जीत दर्ज की।
SRH के गेंदबाज LSG के विस्फोटक बल्लेबाजों के आगे टिक नहीं पाए। पैट कमिंस ने 3 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट झटके, लेकिन बाकी गेंदबाज महंगे साबित हुए।
🚀 LSG की IPL 2025 में पहली जीत!
इस जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने आईपीएल 2025 अभियान का धमाकेदार आगाज किया, जबकि SRH को पहली हार झेलनी पड़ी।
📌 क्या निकोलस पूरन इस सीजन के बेस्ट फिनिशर बन सकते हैं? अपनी राय कमेंट में दें! ⬇️🔥
एक टिप्पणी भेजें