IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की शानदार होस्टिंग के साथ हुई। इस खास मौके पर शाहरुख ने विराट कोहली और रिंकू सिंह को भी स्टेज पर बुलाया और दोनों को डांस भी करवाया। हालांकि, इस दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी का ध्यान खींच लिया।
दरअसल, शाहरुख ने विराट और रिंकू को स्टेज पर बुलाया, लेकिन रिंकू ने शाहरुख से तो हाथ मिलाया, लेकिन अनजाने में विराट को नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस इसे लेकर रिंकू को ट्रोल भी कर रहे हैं।
मैच का हाल:
पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराया। कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए, लेकिन RCB ने 16.2 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। विराट कोहली ने 36 गेंदों में 59 रन की शानदार पारी खेली।
सोशल मीडिया पर रिएक्शन:
रिंकू सिंह द्वारा विराट को इग्नोर करने की घटना पर फैंस ने मजेदार मीम्स बनाए। कुछ ने इसे जानबूझकर की गई हरकत बताया तो कुछ ने इसे 'मजेदार संयोग' कहा।
एक टिप्पणी भेजें