कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 (IPL 2025) के छठे मैच में शानदार जीत दर्ज की। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम ने 17.3 ओवर में 152 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। ओपनर क्विंटन डिकॉक ने 97 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और राजस्थान को मैच से बाहर कर दिया।*
गेंदबाजों ने दिखाया कमाल, डिकॉक ने किया फिनिश
KKR के गेंदबाजों ने राजस्थान को 151/9 के स्कोर पर सीमित कर दिया। वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे क्विंटन डिकॉक ने अकेले दम पर मैच को एकतरफा बना दिया। डिकॉक ने 61 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए।
टॉस जीतकर सही फैसला
केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो बिल्कुल सही साबित हुआ। राजस्थान के कप्तान रियान पराग की टीम ने 20 ओवर में 151/9 का स्कोर बनाया। यह राजस्थान का इस सीजन का दूसरा मैच था और दोनों ही मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा।
रन चेज में KKR का परफेक्ट शो
रन चेज में केकेआर की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन डिकॉक और अंगकृष रघुवंशी की साझेदारी ने टीम को आसानी से जीत दिला दी। मोईन अली और डिकॉक के बीच 40 रनों की साझेदारी हुई। अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन डिकॉक और रघुवंशी ने 83* रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।
एक टिप्पणी भेजें