Preity Zinta: वैसे तो बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) किसी पहचान की मोहताज नहीं है, लेकिन जब भी आईपीएल की शुरुआत होती है तो वह एक बार फिर से दर्शकों के बीच छा जाती है. 90 के दौर की सफल एक्ट्रेस रही प्रीति जिंटा अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में अभिनय किया है जिन्होंने सलमान खान, शाहरुख खान और कई नामी हस्तियों के साथ सुपरहिट फिल्में दी है लेकिन शादी के बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी और फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया.
दरअसल शादी के बाद भारत छोड़कर प्रति अमेरिका शिफ्ट हो गई है लेकिन आईपीएल की शुरुआत होने के साथ ही वह अपनी टीम को चियर करने भारत पहुंच चुकी है.
जानें कौन से Preity Zinta के अंग्रेज पति
साल 2016 में प्रीति जिंटा ने गुपचुप तरीके से लॉस एंजेलिस बेस्ड फाइनेंस एनालिस्ट जीन गुडइनफ से शादी कर ली, जिसे काफी गोपनीय रखा गया और गिने चुने करीबी दोस्त ही इस शादी में शामिल हुए. प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के पति एनलाइन हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कंपनी में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट भी है. यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि प्रीति जिंटा के पति उनसे उम्र में 10 साल छोटे हैं.
शादी के कुछ साल पहले दोनों की मुलाकात अमेरिका में हुई. दरअसल प्रीति जिंटा के भतीजी और भतीजे अमेरिका में रहते थे जिस कारण वह वहां जाती रहती थी. यह भी कहा जाता है कि उनके पति जिन गुड इनफ ने प्रीति जिंटा को नेस वाडिया से ब्रेकअप से उबरने में मदद की थी.
शादी के बाद छोड़ दी इंडस्ट्री
जीन गुड इनफ से 29 फरवरी 2016 में शादी करने के बाद प्रीति जिंटा ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली लेकिन सोशल मीडिया पर वह अक्सर सक्रिय रहती है. हालांकि वह हिंदुस्तान लगातार आती जाती रहती है. आईपीएल में वह पंजाब किंग्स की सह मालकिन है जहां फिल्मी दुनिया से दूर रहने के बावजूद भी आज वह करोड़ों में कमाई करती है. प्रीति जिंटा (Preity Zinta) का खुद का अपना एक प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम पीजेडएनजेड मीडिया है.
इस फिल्म में आएंगी नजर
आपको बता दे कि सरोगेसी से कुछ समय पहले प्रीति जिंटा (Preity Zinta) जुड़वा बच्चों की मां बनी है जो अपनी जिंदगी में काफी ज्यादा खुश है. अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रीति जिंटा सनी देओल के साथ 1947 लाहौर में नजर आने वाली है. दरअसल यह एक विभाजन ड्रामा बताया जा रहा है और यह आमिर खान प्रोडक्शन द्वारा निर्मित है. इस फिल्म में सनी देओल और प्रीति जिंटा के अलावा शबाना आज़मी, अभिमन्यु सिंह और मोना सिंह भी शामिल है.ो
एक टिप्पणी भेजें