'कौन हैं ये लोग, कहां से आते हैं ये लोग?', फैन ने छुए रियान पराग के पैर तो सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बारिश

 


IPL 2025 में बीते बुधवार, 26 मार्च को टूर्नामेंट का छठा मुकाबला राजस्थान रॉयल (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जहां मेहमान टीम KKR ने बेहद आसानी से 8 विकेट और 15 बॉल रहते 152 रनों का लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की। इसी बीच लाइव मैच के दौरान एक ऐसी घटना भी देखने को मिली जब रियान पराग (Riyan Parag) का एक फैन उनसे मिलने के लिए सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर सीधा मैदान के अंदर आ गया। गौरतलब है कि इस घटना पर अब सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स बन रहे हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। ये घटना कोलकाता नाइट राइडर्स की इनिंग के दौरान 12वें ओवर में घटी। यहां रियान अपने कोटे का चौथा ओवर डालने आए थे जिसकी शुरुआत होती उससे पहले ही उनका एक फैन सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर सीधा मैदान के अंदर आ गया। इतना ही नहीं, उस फैन ने रियान के पैर भी छुए जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हो। गौरतलब है कि आप नीचे इस घटना से जुड़े सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मीम भी नीचे देख सकते हो।

बात करें अगर इस मुकाबले में रियान पराग के प्रदर्शन की तो उन्होंने पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स के लिए 15 बॉल पर 3 छक्के जड़कर 25 रन बनाए और फिर इसके बाद 4 ओवर करते हुए बिना कोई सफलता हासिल किए 25 रन दिए। रियान पराग का बैट और बॉल से प्रदर्शन औसत रहा, लेकिन वो कैप्टेंसी में बुरी तरह फ्लॉप हुए। आपको बता दें कि रियान ने अपने मुख्य गेंदबाज़ जैसे कि जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, वानिन्दु हसरंगा और तुषार देशपांडे से मिलाकर सिर्फ 8.3 ओवर ही करवाए। वहीं टीम की बैटिंग के दौरान उन्होंने हार्ड हिटर शिमरोन हेटमायर को 8वें नंबर पर बैटिंग दी। ये सब चीजे टीम की हार का बड़ा कारण बनी।

गौरतलब है कि गुवाहाटी के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ध्रुव जुरेल (33), यशस्वी जायसवाल (29) और रियान पराग (25) की पारियों के दम पर 20 ओवर में सिर्फ 9 विकेट खोकर सिर्फ 151 रन ही बना पाई। इसके जवाब में केकेआर के लिए क्विंटन डी कॉक ने 61 बॉल पर 97 रनों की शानदार पारी खेली जिसके दम पर उन्होंने 17.3 ओवर में ये लक्ष्य हासिल करके आसानी से 8 विकेट से मैच जीता। ये टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स की दूसरी हार है। वो अब तक अपनी जीत का खाता नहीं खोल पाए हैं।

0/Post a Comment/Comments