टीम इंडिया के 3 बल्लेबाज जो वनडे में नहीं हुए कभी आउट , अब गुमनामी की धुंध में जी रहे हैं जिंदगी

 


टीम इंडिया (Team India) में इस वक्त एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद है जिन्होंने भारत के लिए खेलते हुए न केवल शानदार प्रदर्शन दिखाया है, बल्कि क्रिकेट के क्षेत्र में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जो सदियों तक याद किए जाएंगे. आज हम भारत के उन तीन धुरंधर खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो वनडे में कभी भी आउट नहीं हुए हैं. इतनी बड़ी उपलब्धि के बावजूद भी आज के खिलाड़ी गुमनामी में अपनी जिंदगी जी रहे हैं.

सौरभ तिवारी

एक समय था जब इस खिलाड़ी को धोनी का डुप्लीकेट कहा जाता था जो अपने खेल के साथ-साथ अपने लंबे बालों के लिए भी काफी ज्यादा लोकप्रिय थे. आईपीएल में अच्छा खेल दिखाकर सौरभ तिवारी ने टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह बनाई लेकिन उतनी ही तेजी से उनका करियर भी समाप्त हो गया.

उन्हें भारत के लिए सिर्फ तीन वनडे मैच खेलने का मौका मिला जिसमें दो पारियों में बल्लेबाजी की और इन दोनों ही पारियों में सौरभ तिवारी नॉट आउट रहे. इसके बाद फिर कभी इंडिया टीम में मौका नहीं मिला और देखते ही देखते करियर का अंत हो गया.

फैज फजल

घरेलू क्रिकेट में लगातार अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर फैज फजल ने टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह बनाई जहां साल 2016 में उन्हें जिंबॉब्वे के खिलाफ वनडे मैच में खेलने का मौका मिला. इस मुकाबले में फैज फजल ने नाबाथ 55 रनों की पारी खेली जिसके बाद उन्हें टीम में मौके नहीं मिले.

इस शानदार अर्धशतक के बाद उनका करियर समाप्त हो गया और काफी इंतजार के बाद भी टीम में मौके नहीं मिले. आज नतीजा ऐसा है कि यह खिलाड़ी गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं.

भरत रेड्डी

आज के भले ही युवा पीढ़ी भरत रेड्डी का नाम नहीं जानते हो लेकिन इस खिलाड़ी ने भी भारत के लिए तीन वनडे मैच खेला है. आपको बता दे कि 1978 से 1981 तक भरत रेड्डी को मात्र तीन वनडे मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने दो बार बल्लेबाजी की और दोनों ही बार खेलते हुए वह नाबाद रहे.

इसके बाद फिर कभी उन्हें टीम में मौका नहीं मिला और देखते ही देखते उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया जो भारत (Team India) के लिए खेलने के बावजूद भी आज गुमनामी की जिंदगी जीने को विवश है.

0/Post a Comment/Comments