Team India: हाल ही में टीम इंडिया (Team India) ने न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में हराकर 12 साल बाद ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इस टूर्नामेंट के समाप्त होने के साथ ही टीम इंडिया (Team India) के दो खिलाड़ियों का अब इंटरनेशनल करियर खत्म होता नजर आ रहा है.
माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर अब आगे इन दोनों खिलाड़ियों को टीम में खेलने के लिए मौके नहीं देंगे, जिनकी जगह पर युवा खिलाड़ियों को शामिल करने पर जोर दिया जाएगा. इन खिलाड़ियों के अगर आंकड़े दिखे तो भारत के लिए यह काफी शानदार है जिनकी मैच विनिंग प्रदर्शन से कई बार टीम ने हारा हुआ मैच भी जीता है, लेकिन टीम में बढ़ते कंपटीशन और युवा खिलाड़ियों को शामिल करने की बीसीसीआई के रणनीति अब इन दोनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखने का काम कर सकती है.
मोहम्मद शमी
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में जिस तरह का कमाल दिखाया है, उससे उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया जहां पहले मुकाबले से लेकर फाइनल तक वह पूरी तरह अपनी लय में नजर आए लेकिन शमी की बढ़ती उम्र और फिटनेस के कारण हो सकता है कि उन्हें टीम में मौके ना मिले, क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 के बाद लगभग 12- 13 महीने तक वह टीम से दूर रहे और सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी वापसी हुई है.
ऐसे में बार-बार उनकी फिटनेस उनके परफॉर्मेंस में बाधा डालती है, जिस कारण आगे टीम में जगह बना पाना मुश्किल हो जाएगा.
रविंद्र जडेजा
टीम इंडिया (Team India) के महान ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी में बल्ले और गेंद से कमाल प्रदर्शन दिखाया और फाइनल में उन्होंने विनिंग चौका लगाकर भारत को यह खिताब जिताया लेकिन अब उनका लगातार टीम में बने रहना काफी ज्यादा मुश्किल नजर आ रहा है. 36 साल के रविंद्र जडेजा अपनी बढ़ती उम्र के कारण टीम से बाहर हो सकते हैं.
साथ ही साथ देखा जाए तो अक्षर पटेल और टीम के बाकी गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन रविंद्र जडेजा के बाहर होने का सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है, जहां मैनेजमेंट अभी ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका देने पर जोर दे रही है. चैंपियंस ट्रॉफी में देखा जाए तो जडेजा ने 5 विकेट चटकाएं और जडेजा की भूमिका भारत की जीत में काफी अहम रही.
Post a Comment