Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया के ऐसे खिलाड़ी माने जाते हैं जिनके अंदर शुरुआती ओवर से लेकर मिडिल ओवर और डेथ ओवरों में विकेट निकालने की काबिलियत है. ये भारत के इतने अहम गेंदबाज बन चुके हैं जिन पर भारतीय मैनेजमेंट आंख बंद करके भरोसा करती है, लेकिन इस वक्त देखा जाए तो बुमराह की तरह एक घातक गेंदबाज मिल चुका है जो भारत के लिए इस तरह के कारनामे कर सकता है.
भारत को मिल गया Jasprit Bumrah का रिप्लेसमेंट
हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं वरुण चक्रवर्ती है जो इस वक्त टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मसीहा बने हुए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जब जसप्रीत बुमराह अनफिट साबित हुए तो क्रिकेट फैंस के साथ-साथ खिलाड़ी भी काफी ज्यादा मायूस थे
क्योंकि उन्हें पता था कि आईसीसी के इस टूर्नामेंट में बुमराह का ना होना टीम के लिए कितना बड़ा झटका है लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने बुमराह (Jasprit Bumrah) की कमी बिल्कुल भी नहीं खलने दी और पहली बार उन्हें जो इस टूर्नामेंट में मौका मिला, उन्होंने गेंद से कहर मचा दिया और हर किसी को अपना दीवाना बना दिया.
टीम इंडिया के लिए बने स्पिन का बुमराह
वरुण चक्रवर्ती के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हे सोशल मीडिया पर स्पिन का गुमराह कहा जाने लगा है. आपको बता दे कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए वरुण को टीम में चुना गया था लेकिन कुछ खास प्रदर्शन करने में वह सफल नहीं हुए थे.
फिर उन्हें टीम में वापसी करने में लगभग 3 साल लग गए लेकिन उन्हें कोच गंभीर का समर्थन मिला और इस बार उन्होंने इस मौके को अपने हाथ से जाने नहीं दिया और इसका भरपूर रूप से फायदा उठाया.
चैंपियंस ट्रॉफी में मचा रहा धमाल
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले से लेकर सेमीफाइनल तक वरुण चक्रवर्ती ने गेंद से धमाल मचाया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 5 विकेट लिए और कई अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को आउट किया. जब सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया तो उसमें भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े धुरंधर खिलाड़ी ट्रेविस हेड को पवेलियन भेजा इसके बाद ऐसा लग रहा है कि वरुण चक्रवर्ती का कद भारतीय टीम में और भी ज्यादा ऊंचा हो गया है.
एक टिप्पणी भेजें