चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की प्लेइंग XI का हुआ ऐलान, पहले मैच में एक साथ उतारे जाएंगे 10 ऑलराउंडर्स!

 


Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत अगले सप्ताह से होने जा रही है। इस मेगा इवेंट से पहले भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से जीत हासिल कर ली है। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

साथ ही भारत की प्लेइंग इलेवन भी तय कर ली गई है, जिसमें एक साथ 10 ऑलराउंडर्स को मौका दिया गया है। तो आइये जानते है टीम इंडिया की अंतिम एकादश कैसी होगी –

ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन

19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। इस मेगा इवेंट के लिए सभी आठों टीमों ने अपनी कमर कस ली है। इन सब के बीच टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स और भारतीय फैंस अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चयन कर रहे है।

ऐसे में कई लोगों का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को और से एक साथ दस ऑलराउंडर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। जिसमें हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल है।

पाकिस्तान और दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में 1-2 नहीं बल्कि 10 ऑलराउंडर्स को मौका दिया जा सकता है। इन ऑलराउंडर्स की लिस्ट में केवल उन खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकते है

। इस लिस्ट में विकेटकीपर्स को भी शमिल किया गया हैं जिसके चलते माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी की प्लेइंग इलेवन में एक साथ 10 ऑलराउंडर्स को मौका दिया जा सकता है।

Champions Trophy के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी

0/Post a Comment/Comments